Header Ads

Buxar Top News: जिलेभर में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, बक्सर में लगा पुस्तक मेला ..



महात्मा गांधी विचार मंच के तत्वाधान में पोखरा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुस्तक मेला संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रात 10:00 बजे महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात हुई 

-  संजो समरितान स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम.

-  पुस्तक मेला में महात्मा गांधी से संबंधित पुस्तकों की हुई प्रदर्शनी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. 


महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान के द्वारा कमलदह पार्क बक्सर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा की वृहद सफाई कर बापू के प्रतिमा पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह और मानव मंदिर बक्सर के मजीद आलम एवं संस्थान के सचिव राजीव कुमार के द्वारा मालार्पण और पुष्प अर्पित किया गया. मुख्य अतिथि अशोक कुमार सिंह के द्वारा बापू के रास्ते पर चलने एवं उनके सिद्धान्तों पर चलने के लिए बताया गया.
कार्यक्रम में मदन प्रसाद गुप्ता, अनिरुद्ध राम, शिव प्रकाश राय जी तथा समाजसेवी उपस्थित रहे. अंत मे संस्था के सचिव ने धन्यवाद दिया.

महात्मा गांधी विचार मंच के तत्वाधान में पोखरा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुस्तक मेला संगोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत प्रात 10:00 बजे महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात हुई तत्पश्चात संस्थापक जंग बहादुर राजपुरिया तथा बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन द्वारा परिसर में लगे पुस्तक मेला का उद्घाटन किया गया. तत्पश्चात आयोजित "बदलते भारत में गांधीवाद की प्रासंगिकता" विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि, वर्तमान भारत में बिना गांधी के बताए मार्ग पर चले राष्ट्र का विकास संभव नहीं है.  इस दौरान छात्रों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया. पुस्तक मेला में जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह अनुमंडल पदाधिकारी कृष्णकांत उपाध्याय समेत अन्य आला अधिकारी समाजसेवी रामाशंकर सिंह, कुमार नयन, इंजीनियर राजवंश, प्रिंस केसरी, अजय कुमार, जितेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, कमलेश कुमार सिंह, समेत कई लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जंग बहादुर राजपुरिया तथा मंच संचालन रामनारायण ने किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गांधीजी का चरखा रहा. तमाम युवाओं द्वारा चरखे के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.

सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के नेतृत्व में महात्मा गांधी जयंती के  अवसर पर कवलदह पोखर स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रपिता के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलेश कुमार सिंह,  उमा शंकर पांडेय, मनोज कुमार पांडेय, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज उपाध्याय, अनिल कुमार उपाध्याय, निसार अहमद सहित सैकड़ों व्यक्तियों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. राजद के द्वारा महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पूर्व सैनिकों के साथ देश की हालात पर चर्चा की गई तथा उनसे देश की रक्षा में रत पर रहने की बात कही गई. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, प्रदेश महासचिव गणपति मंडल, संतोष भारतीय, सीता राम सिंह यादव, मोहन यादव, योगेंद्र यादव, जवाहर यादव, प्रेम शंकर यादव, राजेश यादव, आदित्य मिश्रा, लक्ष्मण यादव, ब्रजनंदन यादव,  रामाशंकर यादव मौजूद रहे.  जनता दल यूनाइटेड अध्यक्ष विंध्याचल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती समारोह संयुक्त रूप से बुधनपुरवा स्थित कैंप कार्यालय में मनाया गया. मौके पर पूर्व महासचिव विनोद कुमार यादव, वीरेंद्र सिंह लाला, दिनेश सिंह, अशोक यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, जीउत सिंह, संजय सिंह, रामाशंकर यादव, रघुनाथ रजक, सिद्धेश्वर चौधरी, विक्रांत कुमार, विजय कुशवाहा, विमलेंदु कुमार, बबलू, विमलेश कुमार, अनूप पटेल, श्याम जी वर्मा, पप्पू कुमार पटेल, संजय कुमार सिंह, कृष्ण कुमार पंकज, मोहन चौधरी, गुड्डू यादव, सुरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे. कांग्रेस के चीनी मिल कैंप कार्यालय में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपुर विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विश्वेश पांडे ने की. कार्यक्रम का संचालन ब्रम्हपुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस दुबे ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि गांधी जी के विचारों से सीख लेने की जरूरत है तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन एवं किसानों के प्रति उनके विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राहुल चौबे, राकेश तिवारी, जय कुमार चौबे, गोरख चौबे, वेंकटेश चौबे, राज नारायण दुबे, जगलाल राम, मनोज प्रसाद, कन्हैया खरवार, मोहम्मद अशफाक, श्रवण कुमार, दीपक सिंह, पीयूष चौबे, मिंटू प्रसाद, दीपू सिंह, आनंद कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. मौके पर मनोज यादव, शुभम उपाध्याय, बबलू ठाकुर, राहुल राज, श्रीनिवास सिंह, शिव जी चौरसिया, एसके सिंह तथा साधु जी ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला. 

बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी जी के 150 वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एक शांति मार्च भी निकाला गया. जो नगर के विभिन्न मार्गो से होकर पुनः कार्यालय पर आकर समाप्त हुआ. मौके पर जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन, उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, अनिरुद्ध पांडेय, रामप्रवेश तिवारी, कामेश्वर पांडेय राहुल आनंद, राज ऋषि राय, विनय सिंह, बृजेश पाठक, राम शब्द सिंह, संजय पांडेय, त्रिलोकी मिश्रा, करुणानिधि दुबे, राम स्वरूप अग्रवाल, राम प्रसन्न द्विवेदी, रोहित उपाध्याय, दीपक अग्निहोत्री, जमाल अली, विवेक पाठक, द्विवेदी दिनेश, लाल मिश्रा, संजय दुबे, जिंदा जवाहरलाल, सौरभ, रामाकांत चौबे, महिमा शंकर उपाध्याय, राज मिश्रा, बिट्टू कुमार, रवि लाल समेत कई लोग मौजूद रहे.

जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ के द्वारा दिन में 11:00 बजे जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में विधि प्रकोष्ठ के सदस्यों के साथ विश्वामित्र कॉलोनी में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई.   मौके पर आदित्य कुमार वर्मा, कामेश्वर शर्मा, राजू कुमार, सुरेंद्र तिवारी, दिवाकर मिश्र, सत्यनारायण राम, ओम प्रकाश, सत्य प्रकाश सिंह, शशि शेखर शर्मा, धनिक सिंह, रामनाथ ठाकुर, अनिल कुमार चौधरी, विजय प्रताप ओझा, दिलीप कुमार, अनिल कुमार पाठक, भरत सिंह, विरेन्द्र ओझा समेत कई लोग उपस्थित रहे। उज्जवल महिला विकास केंद्र कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र में गांधी जयंती का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया. इस दौरान प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई. तत्पश्चात सचिव रामाशंकर सिंह के नेतृत्व में प्रभातफेरी स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. बाद में कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी का आयोजन हुआ. मौके पर संस्था के सचिव रामाशंकर सिंह, शिक्षक नूरी कुमारी, समरजीत कुमार, रूपक कुमार, निभा कुमारी, अर्पणा कुमारी, सद्दाम हुसैन, ओमकार पांडेय, समीक्षा कुमारी, दीक्षा कुमारी इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा. भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री  आदित्य कुमार चौधरी की उपस्थिति में भाजपा नगर उपाध्यक्ष रविराज की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की जयंती मनाई गई. मौके पर जिला महामंत्री आदित्य चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता  को राष्ट्रीय जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग मानते थे. जिसे वह एक जन आंदोलन की तरह चलाना चाहते थे. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के उद्देश्य से सती घाट पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया. मौके पर सुरेश वर्मा, रतन केजरीवाल, सुरेश गुप्ता, अनिल राणा, अरुण गुप्ता, गणेश सिंह, टुनटुन वर्मा, मुन्ना जायसवाल, विनोद जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी, ध्रुव गुप्ता, मनोज जायसवाल, मुन्ना वर्मा, मनीष पाठक उपस्थित रहे. धनराज वेलफेयर सोसायटी के द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय शांति नगर इलाके में दिव्यांग एवं गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास मिश्रा, जितेंद्र पांडेय, संस्था के सचिव अमन कुमार ओझा, अध्यक्ष सुनील पांडेय, विजय कुमार वर्मा, गिरीश राय, अमर पांडेय, राजीव कुमार उपाध्याय, चिंटू पांडेय, संतोष यादव, रश्मि, अंजलि, सुरेंद्र, दीपक सिंह, गोविंद, रविंद्र पासवान, अजय यादव उपस्थित रहे.
बक्सर तैलिक साहू सभा द्वारा दिनेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान गुलाब साहू, लक्ष्मी प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, काशीनाथ साह, दामोदर प्रसाद, अशोक कुमार, हरि नारायण साहू, छोटेलाल, भगवान साहू, नंद जी साहू, शंभू साहू, मनजीत प्रसाद, राम प्रसाद साहू, मुन्ना साहू, मोहन साहू, रामाकांत साहू, राम इकबाल साहू आदि मौजूद रहे.
स्थानीय ज्योति प्रकाश चौक के समीप महात्मा गांधी तथा लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोह को स्थानीय लोगों ने मनाया. मौके पर दामोदर गुप्ता बिट्टू गुप्ता, शंभू गुप्ता, पप्पू कुमार मौजूद रहे. संजो समारितन सेवा केंद्र दिव्यांग बच्चों के साथ आज महात्मा गांधी जी का जयंती मनायी गयी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक,
राम प्रवेश तिवारी, अनिरुद्ध पांडेय, राहुल आनंद, बजरंगी मिश्रा, ब्रजेश पाठक, जिला महासचिव श्रीमन राय, प्रखंड उपाध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी, सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर सौरभ तिवारी, समाजसेवी राघव पांडेय, इन्द्रकांत तिवारी, युवा कांग्रेस के राम प्रतीक चौबे दिनेश राय आदि  शामिल थे.

गांधी विचार मंच द्वारा बाबा गणिनाथ मंदिर रामरेखा घाट में धूमधाम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामाशंकर भगत व प्रोफ़ेसर कमल बिहारी सिंह ने की. धन्यवाद ज्ञापन छट्ठू लाल गुप्ता ने किया कार्यक्रम में अशोक यादव, वरिष्ठ पत्रकार  राम एकबाल ठाकुर, संजय सिंह मोहन चौधरी उपेंद्र कुमार सिंह दिनेश यादव, गोविंद यादव, गोपाल जी मंटू अंसारी, भगवान सिंह लल्लू प्रसाद गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे.




















No comments