Buxar Top News: ददन पहलवान के बेटे को मारी गोली ..
बताया जाता है कि विधायक जी का बेटा करीब 15 दिनों से डिहरी आन सोन में किसी काम के लिए गया था.
- डेहरी ऑन सोन में हुई घटना.
- रोहतास का एक अपराधी गिरफ्तार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव जदयू विधायक और पूर्व मंत्री ददन पहलवान यादव के बेटे करतार सिंह यादव को रोहतास जिले के डिहरी आनसोन के मोहन बिगहा घाट पर बुधवार की शाम अपराधियों ने गोली मारी दी. जिसमें वह जख्मी हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही रोहतास पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
बताया जाता है कि विधायक जी का बेटा करीब 15 दिनों से डिहरी आन सोन में किसी काम के लिए गया था. बुधवार की शाम वह डिहरी ऑन सोन के मोहन बिगहा घाट गये. वहां से काम कर लौटने लगे तभी एक बाइक से अपराधी आये और गोलिया बरसाने लगे. किसी तरह से करतार ने अपनी जान बचायी. लेकिन एक गोली उनके हाथ को छूते हुए निकल गयी. जिसके वह जख्मी हो गये. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गये. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना डिहरी ऑन सोन थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही इस मामले में शामिल एक अपराधी बब्लु कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने बताया कि जदयू विधायके के बेटे को गोली लगने की सूचना मिली है. उनके हाथ में गोली लगी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में रोहतास पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया है.
Post a Comment