Buxar Top News: चार घंटे बंद रहा ट्रेनों का परिचालन, दो दर्जन ट्रेने फंसी ..
मेगा ब्लॉक सुबह साढे नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक जारी रहा. इस दौरान रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया
-एस्लेटर चढाने के लिए चार घंटा रहा ब्लॉक.
-स्टेशन पर परेशान दिखे यात्री.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर रेलमंडल के पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर बक्सर रेलवे स्टेशन के स्वचालित सीढी का कार्य चलने के कारण बुधवार को चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया. मेगा ब्लॉक सुबह साढे नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक जारी रहा. इस दौरान रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया. ट्रेन परिचालन बंद होने से बक्सर स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को ट्रेनों का लंबा इंतजार करना पड़ा.
चार घंटे तक बंद रहा परिचालन:
स्टेशन पर बन रहे स्वचालित सीढ़ी और लिफ्ट के निर्माण को लेकर बुधवार को चार घंटे ब्लॉक लगाया गया. इस दौरान करीब दो दर्जन ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं. वहीं ट्रेनों को फंसे रहने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. अप की ट्रेनों को जहां तहा खडा करना पड़ा. बक्सर रेलवे स्टेशन पर एस्लेटर को चढ़ाया गया. एस्लेटर को चढ़ाने के लिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे से साढ़े बाहर बजे तक एक बार ब्लॉक लगाया गया. इसके बाद दोपहर और शाम में ब्लॉक लगाया गया. तब जाकर काम पूरा हुआ. बक्सर स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार ने बताया कि एक बार ब्लॉक दिया गया था. लेकिन काम पूरा नहीं होने के चलते फिर ब्लॉक लगाया गया. तब जाकर काम पूरा किया गया. उसके बाद परिचालन को सुचारु रुप से शुरु किया गया.
Post a Comment