Buxar Top News: जनसाधारण एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, मची अफरातफरी ..
जनसाधारण एक्सप्रेस दानापुर से खुलकर जैसी ही टुड़ीगंज स्टेशन पहुँची तो पहले से घात लगाए शरारती तत्वो ने अचानक पथराव कर दिया.
- टुड़ीगंज स्टेशन के समीप हुआ हादसा.
- सूचना मिलने के पश्चात जांच में जुटी है पुलिस.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के टुड़ीगंज स्टेशन पर बुधवार की शाम कुछ शरारती तत्वों ने जनसाधारण एक्सप्रेस पर अचानक पथराव कर दिया. वही घटना को अंजाम देने के बाद शरारती तत्व भागने में सफल रहे. हालांकि, किसी की जख्मी होने की सूचना नहीं है.
बताया जाता है कि दानापुर से चलकर आनन्द बिहार को जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस दानापुर से खुलकर जैसी ही टुड़ीगंज स्टेशन पहुँची तो पहले से घात लगाए शरारती तत्वो ने अचानक पथराव कर दिया. पथराव होते ही यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. वही यात्रियों ने इसकी सूचना स्कार्ट पार्टी को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस वालों ने इसकी सूचना कंट्रोल को दिया. कंट्रोल को सूचना मिलते अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया. कंट्रोल ने इसकी सूचना बक्सर आरपीएफ पोस्ट को दी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के जवान जाच में जुट गये. आरपीएफ सीनियर कमांटेन्ट चंद्रमोहन मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पथराव की सूचना है. शरारती तत्वो ने पथराव किया है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Post a Comment