Header Ads

Buxar Top News: डुमराँव में गेसिंग के अड्डे पर छापा सात गिरफ्तार मिली जमानत ..

पुलिस को देखते हैं मौके पर मौजूद जुआरी हाथ में लिया पैसा फेंक कर भागने लगे

- हजारों रुपए तथा बाइक मोबाइल जप्त.

- पुलिस को देख कर भागने की फिराक में थे जुआरी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव पुलिस की कारवाई में गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी की गई, जिसमें 7 जुआरियों को हिरासत में लिया गया.

इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने बताया कि नगर के फूल चंद कानू पथ पर पुरानी भट्टी के पास देसी का धंधा बेधड़क चल रहा था. सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो मौके पर दर्जनों लोग नजर आए. पुलिस को देखते हैं मौके पर मौजूद जुआरी हाथ में लिया पैसा फेंक कर भागने लगे. लेकिन पुलिस ने 7 लोगों को अपने हिरासत में ले लिया. पकड़े गए लोगों के पास से चार मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल फोन, ताश के पत्ते तथा 60 हज़ार 800 रुपये नगद बरामद होने की बात बताई गई है. बाद में देर शाम पकड़े गए जुआरियों को बक्सर से जमानत मिलने की बात भी कही जा रही है. सूत्रों की मानें तो जमानतीय धाराएं होने के कारण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा इन्हें जमानत दे दी गई है.
























No comments