Buxar Top News: रोमांचक फुटबॉल मुकाबले में सोवां ने अरियांव को 3-0 से हराया ..
सोवां टीम के खिलाड़ियों ने शुरु से ही दबाव बनाना शुरु किया लेकिन अरियांव टीम की रक्षापंक्ति के आगे सोवां टीम के फार्रवर्ड के खिलाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
- नेहरु युवा केन्द्र के बैनर तले आयोजित था फुटबॉल मैच.
- युवा शक्ति वाहिनी अरिआंव के नेतृत्व में आयोजित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नेहरू युवा केन्द्र बक्सर द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला अरियांव उच्च विद्यालय खेल मैदान पर भुअरनाथ बाबा स्पोर्टिंग क्लब सोवां बनाम स्पोर्टिंग क्लब अरियांव के बीच हुआ. सोवां टीम के खिलाड़ियों ने शुरु से ही दबाव बनाना शुरु किया लेकिन अरियांव टीम की रक्षापंक्ति के आगे सोवां टीम के फार्रवर्ड के खिलाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. खेल के दरम्यान दोनों टीमें अंत तक दो- दो गोल पर बराबरी पर रही. अंत में पांच-पांच पेनाल्टी में भी दोनों टीमें तीन-तीन गोल पर बराबरी पर रही. फिर तीन-तीन पेनाल्टी शूट आउट किया गया जिसमें सोवां ने तीन- शून्य से जीत हासिल किया.
मैच युवा शक्ति वाहिनी अरियांव की देखरेख में हो रहा है. उद्घाटन युवा शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष बुटेश्वर सिंह एवं पूर्व प्रधानाध्यपक मालवीय जी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. रेफरी की भूमिका महेंद्र सिंह ने निभाई.
Post a Comment