Buxar Top News: आयकर के वरीय अधिवक्ता अमरनाथ का निधन, न्यायालय में नो वर्क ..
बताया कि श्री अमरनाथ का आकस्मिक निधन बेहद पीड़ादायक है. भगवान मृतात्मा को शांति तथा परिजनों को साहस प्रदान करें.
- हृदयाघात से हुआ दुःखद निधन.
- आयकर तथा सेल टैक्स के अधिवक्ता थे श्री अमरनाथ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इनकम टैक्स सेल टैक्स के वरीय अधिवक्ता अमरनाथ का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया घटना के बारे में जानकारी देते हुए पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि शाम तकरीबन 7:00 बजे यह दुखद घटना घटित हुई घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए न्यायिक कार्यों से अलग रखने का निर्णय लिया है अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि श्री अमरनाथ का आकस्मिक निधन बेहद पीड़ादायक है. भगवान मृतात्मा को शांति तथा परिजनों को साहस प्रदान करें.
Post a Comment