Buxar Top News: तैयारियां पूरी, कल सवा लाख दीपों से जगमग होगी मिनी काशी ..
बक्सर में काशी की तर्ज पर देव दीपावली मनाने को ले आयोजन समितियां अपनी तैयारी में विगत कई दिनों से लगी हुई हैं.
- देव दीपावली महोत्सव का होगा भव्य आयोजन.
- महाराजा घाटा पर किया जाएगा पौधारोपण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मिनी काशी बक्सर में कार्तिक पूर्णिमा की शाम देव दीपावली मनाई जाएगी. इस अवसर पर गंगा तट पर उस वक्त दीपावली का भव्य नजारा दिखाई देगा जब काशी की तर्ज पर मां गंगा की महाआरती का आयोजन होगा. मौके पर सवा लाख दीपों से मां गंगा का श्रृंगार किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर विभिन्न घाटों की आयोजन समितियों के साथ जिला प्रशासन भी लगा हुआ है.
बक्सर में काशी की तर्ज पर देव दीपावली मनाने को ले आयोजन समितियां अपनी तैयारी में विगत कई दिनों से लगी हुई हैं. इसकी जानकारी देते हुए देव दीपावली महोत्सव समिति के कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका ने बताया कि दो साल पूर्व इस आयोजन की बक्सर में शुरुआत की गई थी. जब स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने इसमें गहरी रूचि लेते हुए इसके लिए समिति की नीव रखी. पहले छोटे स्तर से की गई शुरुआत नगरवासियों को बेहद पसंद आई और अगले ही साल इसे भव्य आकार मिल गया.इस बार सेंट्रल जेल घाट से लेकर अहिरौली गंगा घाट तक सभी घाटों को दीपों से सजाने की योजना है. जिसमें सेंट्रल जेल घाट के साथ ही अहिरौली घाट को इस बार इस आयोजन में शामिल किया गया है. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर इस महाआयोजन की शुरुआत संध्या पांच बजे की जाएगी. इस दौरान सवा लाख दीपों से मां गंगा का श्रृंगार करने के साथ ही महाआरती आयोजित की जाएगी. इसके लिए बक्सर के हर घाट पर अलग-अलग समिति बनाई गई है. जिनके द्वारा अपनी तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए हर घर से ग्यारह दीप लेकर गंगा घाट पर आने का लोगों को सुझाव दिया गया है. बक्सर के इस महाआयोजन में इस बार पच्चीस से तीस हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान किया गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा भी वृहत स्तर पर तैयारी की जा रही है. तो दूसरी ओर पुलिस प्रशासन का भी इस आयोजन के पूरा होने में बहुत बड़ा सहयोग रहेगा. महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
समिति के सदस्य तथा वर्तमान में नुआंव के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मां गंगा की पूजा करनी है जिसमें न तो कोई प्रमुख है और न कोई विशेष होगा. आम जनता के सहयोग से आयोजित यह कार्यक्रम आम जनता के लिए ही होगा.
वही, दूसरी ओर आयोजन की तैयारी के बारे में शहर के महाराजा घाट देव दीपावली महोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा बुधवार को आयोजन की सफलता के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अरविंद पांडेय ने की तथा संचालन विजय जायसवाल ने किया. जिसमें इस बार इस अवसर पर महाराजा घाट पर पौधरोपण की योजना बनाई गई है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रेडक्रास अध्यक्ष डॉ.आशुतोष सिंह के साथ कांग्रेस नेता डा. सत्येंद्र कुमार ओझा मौजूद रहेंगे. इसको ले समिति के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों से इस महाआयोजन में शरीक होने का अनुरोध किया. बैठक में बबलू केशरी, अजय ओझा, आशुतोष त्रिपाठी, प्रमोदित उपाध्याय समेत समिति के तमाम सदस्य शामिल रहे.
Post a Comment