Header Ads

Buxar Top News: मांस-मदिरा का सेवन करने से किया मना तो पुजारी पर जानलेवा हमला ..

पुजारी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल कुमार नामक युवक ने उन पर तलवार से भी हमला किया. हालांकि, वह इस हमले में बाल-बाल बच गए.

- रामरेखा घाट विवाह मंडप में बैठकर शराब तथा कबाब का कर रहे थे सेवन.
- पुजारी ने थाने में की लिखित शिकायत नामजद समेत पाँच को बनाया आरोपित.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट पर बीती रात असामाजिक तत्वों का उत्पात देखने को मिला. विवाह मंडप में बैठकर शराब पीने का विरोध करने पर घाट के पंडा तथा मां गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के पुजारी अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा के साथ शराब के नशे में धुत होकर कुछ युवकों ने मारपीट की.

इस बाबत पुजारी ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि बताया कि रात तकरीबन 10:45 बजे जब वह रामरेखा घाट स्थित पुराना विवाह मंडप में विश्राम कर रहे थे, उसी वक्त स्थानीय निवासी तथा सदैव असामाजिक कार्यों में लिप्त रहने वाला युवक राहुल कुमार, पिता-धर्मदेव कमकर अपने तीन-चार साथियों के साथ विवाह मंडप में पहुंच गया तथा उन्होंने आराम से मांस-मदिरा का सेवन करना शुरु किया. पुजारी ने इस बात का विरोध किया तो आक्रोशित युवकों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. पुजारी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल कुमार नामक युवक ने उन पर तलवार से भी हमला किया. हालांकि, वह इस हमले में बाल-बाल बच गए. इस घटना के दौरान हुए शोर-शराबे के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए तथा उन्होंने किसी तरह उनकी जान बचाई. अपने आवेदन में उन्होंने एक नामजद समेत अन्य अज्ञात  युवकों को अभियुक्त बनाया है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने पूछताछ पर बताया कि रामरेखा घाट शराब तस्करों पॉकेटमारों, चोर-उचक्के तथा अन्य असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. कभी-कभार जब मामले तो शिकायत की जाती है तो पुलिस सक्रिय होती है. हालांकि, अन्य दिनों में स्थिति यथावत बनी रहती है. जिससे कि यहां रहने वाले पुजारियों तथा अन्य श्रद्धालुओं के बीच भय का वातावरण बना रहता है.
























No comments