Header Ads

Buxar Top News: पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को दुरुस्त करने को लेकर सौंपा ज्ञापन ..

उन्होंने कहा कि आगामी 27 नवंबर से शुरू हो रहे पंचकोसी परिक्रमा का पहला पड़ाव होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं के गिर के घायल होने की आशंका बनी हुई है.

- बदहाल है अहिल्या मंदिर मार्ग.
- राष्ट्रीय राजमार्ग से मंदिर तक जाने वाला डेढ़ किलोमीटर का है मार्ग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग 84 से अहिरौली स्थित अहिल्या मंदिर तक जाने वाली सड़क की स्थिति से अवगत कराते हुए इसके निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया.

अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपी गए अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर मंदिर तक तकरीबन डेढ़ किलोमीटर दूरी की सड़क टूट गई है तथा काफी जर्जर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि आगामी 27 नवंबर से शुरू हो रहे पंचकोसी परिक्रमा का पहला पड़ाव होने के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं के गिर के घायल होने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में यथाशीघ्र को बनवाया जाए.
























No comments