Header Ads

Buxar Top News: राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर आयोजित हुई बैठक ..

बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार दुबे ने की.

- जिला जज ने सभी से की लोक अदालत की सफल बनाने की अपील.
- बैठक में शामिल रहे बैंक तथा बीमा कंपनियों के अधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी 8 दिसंबर को  आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार गुरुवार को सभी बैंक अधिकारियों बीमा कंपनियों एवं दूरसंचार विभाग के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार दुबे ने की. उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से 8 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर समझौतों के द्वारा वादों के निष्पादन हेतु आग्रह किया.


उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां वादों का निष्पादन बिना किसी फीस एवं बिना परेशानी के 1 दिन में किया जा सकता है. उन्होंने बैंक कंपनियों एवं बीमा कंपनियों से उस दिन आए बैंक वादों का निष्पादन ज्यादा से ज्यादा करने का आग्रह किया.

बैठक में पर सभी बैंक एवं बीमा कंपनी के अधिकारियों के अतिरिक्त अधिवक्ता विष्णु दत्त दिवेदी अरविंद कुमार भगत, द्वारिका नाथ तिवारी, विनोद कुमार सिंह, अविनाश कुमार, श्रीवास्तव समेत कई लोग उपस्थित थे.
























No comments