वीडियो: राजद नेता रामचंद्र यादव ने लहराए हथियार तो लाइसेंस हुआ रद्द, गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी ..
हथियार का लाइसेंस कैंसिल करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक के घर छापेमारी की गई, लेकिन वह घर पर नहीं मिले. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गए हैं.
- बक्सर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी है रामचंद्र यादव.
- रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बयान के समर्थन में दिया था बयान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बिहार में सियासत गरम होती दिख रही है. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा द्वारा खूनी संघर्ष की बात कहे जाने के ठीक अगले दिन ही उनके समर्थन में एक नेता जी हथियार के साथ उतर गए. भभुआ के पूर्व विधायक और फिलहाल बक्सर लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रामचन्द्र यादव ने अपने प्रेसवार्ता में हथियार लहराया.
हथियार लहराते हुए यादव ने यहां तक कह दिया कि हम लोकतंत्र को बचाने के लिए गोली चलाने को तैयार हैं. हमें बस महागठबंधन के नेता आदेश दें. रामचंद्र यादव के इस कारनामे के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है तथा आनन-फानन में उनके हथियार का लाइसेंस कैंसिल करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक के घर छापेमारी की गई, लेकिन वह घर पर नहीं मिले. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के डर से वह फरार हो गए हैं.
मालूम हो कि बता दें कि कुशवाहा ने मंगलवार को पटना में लोगों से हिंसक अपील कर डाली थी. उन्होंने एग्जिट पोल को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा था कि 'पहले बूथ लूट और अब रिजल्ट लूट' की तैयारी चल रही है. अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें. सड़कों पर खून बहेगा.
पहले जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं तो अब एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान भी उसी तेवर में जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि डिफेंसिव होने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि लोकतंत्र कमजोर करने की किसी भी कोशिश के खिलाफ लड़ने की आवश्यकता है.
रामविलास पासवान ने उपेंद्र कुशवाहा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब कहते हैं हार जाएंगे तो खून खराबा होगा. यह तो सरासर चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात है. केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'मैंने पहले ही कहा था कि पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए. जब विरोधी हार रहे हैं तो ईवीएम का बहना बना रहे हैं.'
देखें वीडियो:
Post a Comment