Header Ads

टाटा मैजिक वाहन की छत में छिपायी गयी 21 पेटी शराब बरामद ..

यह पहला मौका है जब किसी वाहन की छत पर बने त‍हखाने में शराब छिपाकर उसकी तस्‍करी की जा रही थी. पुलिस के अनुसार छानबीन में जानकारी मिली कि मैजिक वाहन के अंदर छज्‍जे में तहखाना बना दिया गया था और उसमें शराब की बाेतलें रखी थीं

- वाहन का चालक गिरफ्तार, तस्कर की तलाश जारी.

- उत्तर प्रदेश से शराब की खेप को बक्सर की सीमा में कराया जा रहा था प्रवेश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब की तस्‍करी के लिए तस्‍कर एक से बढ़कर एक दिमाग लगा रहा है. ऐसा ही मामला बिहार के बक्‍सर में सामने आया है. बक्‍सर में यात्री वाहन के अंदर ही तहखाना बना दिया था और उसमें शराब की खेप ढोयी जा रही थी. पुलिस को जानकारी मिली तो उसके कान खड़े हो गए. गंगा पुल स्थित उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर नगर थाने की पुलिस ने घेराबंदी की तो यात्री वाहन की पोल खुल गई. गाड़ी यूपी की है, जो बिना नंबर की है.

पहले वाहन के नीचे बनते थे तहखाने, पहली बार छत में था छिपाया: 

यह पहला मौका है जब किसी वाहन की छत पर बने त‍हखाने में शराब छिपाकर उसकी तस्‍करी की जा रही थी. पुलिस के अनुसार छानबीन में जानकारी मिली कि मैजिक वाहन के अंदर छज्‍जे में तहखाना बना दिया गया था और उसमें शराब की बाेतलें रखी थीं. जांच में पुलिस को भारी मात्रा में शराब मिली है. मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तस्कर भाग निकला.

बिना नंबर की है वाहन:

बताया जा रहा है कि यूपी की तरफ से आ रही बिना नंबर के एक मैजिक वाहन की तलाशी ली गई, लेकिन इसमें पहले तो कुछ भी नहीं मिला. बाद में छत की मोटाई सामान्य से अधिक नजर आई. इससे मन में शंका हुई. बारीकी से तलाश करने पर पता चला कि मैजिक की छत में ही तहखाना बना दिया गया था और उसे सजावट कर छिपा दिया गया था. इससे एकबारगी त‍हखाना होने का पता नहीं चल पाता था.


21 पेटी है शराब: 

जब चेंबर को खुलवाया गया तो उसके अंदर मौजूद शराब की पेटियां देख सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं. मैजिक से बरामद शराब की पेटियों की गिनती में कुल 21 पेटी 8 पीएम शराब बरामद की गई. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान इटाढ़ी थानाक्षेत्र के उनवास निवासी मो. परवेज के रूप में की गई. इस बीच उसके साथ मौजूद तस्कर पुलिस को जांच में उलझे देख मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा. वहीं गिरफ्तार चालक ने तस्कर की पहचान जासो रोड निवासी विक्कू पांडेय के रूप में बताया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.











No comments