Header Ads

मामा के साथ जा रही किशोरी को मारी गोली ..

इसी क्रम में नंदन गांव के समीप जैसे ही उनकी बाइक पहुंची तभी पीपल के पेड़ के नीचे आपस में झगड़ा कर रहे दो लोगों में से किसी एक ने फायरिंग कर दी. गोली सीधे बाइक पर बैठी सीता कुमारी को आकर लगी 

- बगेन थाना क्षेत्र की रहने वाली है किशोरी.

- कोरानसराय-डुमरांव नहर मार्ग पर हुई घटना.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर-डुमरांव थाना क्षेत्र के कोरानसराय-डुमराँव नहर मार्ग पर गोली लगने से एक 13 वर्षीय किशोरी जख्मी हो गई. जिसे पहले अनुमंडलीय अस्पताल फिर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज किया.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बगेन थाना क्षेत्र के छपरा डेरा गांव के रहने वाले राम लायक सिंह की 13 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी अपने मामा के साथ बाइक पर सवार होकर डुमराँव स्थित अपने नवनिर्मित भवन में जा रही थी. इसी क्रम में नंदन गांव के समीप जैसे ही उनकी बाइक पहुंची तभी पीपल के पेड़ के नीचे आपस में झगड़ा कर रहे दो लोगों में से किसी एक ने फायरिंग कर दी. गोली सीधे बाइक पर बैठी सीता कुमारी को आकर लगी जिससे कि वह वहीं पर गिर गई. यह नजारा देखते ही आपस में झगड़ा कर रहे लोग भाग खड़े हुए. आनन-फानन में किशोरी को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया. 

घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर मुरार थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष ने मामले की जानकारी दी है. लेकिन घटना क्यों हुई तथा किसके द्वारा कारित की गई इसका अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.











No comments