Header Ads

Buxar Top News: बक्सर पुलिस को मिली सफलता: गोलीबारी तथा रंगदारी मांग कर दहशत फैलाने वाला अपराधी आया गिरफ्त में..



फल व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट के प्रयास में शेषनाथ शामिल था. हालांकि इस प्रयास में उसे कोई सफलता नहीं मिली थी. पर, अपराधियों की गोली से फल व्यवसायी जख्मी हो गया था.

- आई टी आई फील्ड के समीप दो घटनाओं को दिया था अंजाम.
- मामले के उद्भेदन के लिए लगातार प्रयासरत थी पुलिस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह के नेतृत्व में बक्सर पुलिस  लगातार  सफलता प्राप्त कर रही है. विगत एक माह के अंदर आइटीआई मैदान के समीप हुए गोलीबारी की दो-दो घटनाओं का आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्त अभी कुछ ही दिन पूर्व एक फल व्यसायी को गोली मारकर उसके रूपये छिनने का प्रयास किया था. पुलिस की पूछताछ में उसके कई अन्य सहयोगियों का भी खुलासा हुआ है. जिनके द्वारा कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है. 

नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत आइटीआई मैदान के पास गोलीबारी की घटनाओं के प्रति पुलिस का अनुसंधान लगातार जारी था. इसी क्रम में गुरूवार की शाम पुलिस के हत्थे एक अभियुक्त चढ़ गया. जिसकी पहचान मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के चुन्नी निवासी शेषनाथ सिंह के रूप में की गई है. मामले का खुलासा करते थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि विगत दिनों आइटीआई मैदान के पास अल सुबह फल व्यवसायी से हथियार के बल पर लूट के प्रयास में शेषनाथ शामिल था. हालांकि इस प्रयास में उसे कोई सफलता नहीं मिली थी. पर, अपराधियों की गोली से फल व्यवसायी जख्मी हो गया था. वही इस घटना के पूर्व  इसी अपराधी ने 7 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी व्यवसायी जितेंद्र प्रसाद सिंह पर हवाई फायरिंग करते हुए साढ़े तीन लाख की रंगदारी की मांग की थी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों का नाम उजागर किया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. कई घटनाएं होती रही हैं.















No comments