Header Ads

Buxar Top News: बस पैसों के लिए मुखिया ने तीन बार बदले पति ! खुला राज तो दर्ज हुई प्राथमिकी ..



सरकारी नियम कानून की अवहेलना करते हुए फर्जी तरीके से धोखाधड़ी के आरोप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. 

- उप विकास आयुक्त व भूमि अपर समाहर्ता के जांच के आधार पर बी डी ओ ने की मुखिया समेत पांच के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी.
- तीन वित्तीय वर्ष में तीन बार बदले पति, इंदिरा आवास की राशि का किया गबन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कहा जाता है कि सूर्य, चन्द्रमा और सत्य ज्यादा समय तक छिप नहीं सकता. यह बात एक बार और साबित हो गई है.

सिमरी प्रखण्ड के दुल्हपुर पंचायत के मुखिया द्वारा तीन पति बदलकर इंदिरा आवास की राशि का फर्जी तरीके से गबन के मामले में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार के द्वारा दिनांक 13 अप्रैल 2018 को जारी पत्र के आलोक में सिमरी कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जाता है वित्तीय वर्ष 2007-2008, 2013-2014, 2015-2016 में  वर्तमान मुखिया रीता देवी, पति मुन्ना पासवान द्वारा तीन पुरुषों की पत्नी बनकर इंदिरा आवास का लाभ लिया है. इस कार्य में उनको सहयोग करने वाले  तत्कालीन पंचायत सचिव राज किशोर सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी  अखिलेश कुमार सिंह,  पंचायत सचिव हवलदार सिंह  तथा इंदिरा आवास सहायक विनोद कुमार को भी दोषी पाया गया है.

 सरकारी नियम कानून की अवहेलना करते हुए फर्जी तरीके से धोखाधड़ी के आरोप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इंदिरा आवास का लाभ लिया है. पत्रांक 346 ,दिनांक 13 /04/2018 एंव पत्रांक 344 में उप विकास आयुक्त बक्सर व भूमि सुधार अपर समाहर्ता डुमराँव के जांच के आधार पर सिमरी बी.डी.ओ. द्वारा दुल्हपुर पंचायत के मुखिया समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि एक बात यह भी सोचने वाली है कि दिनांक 13 अप्रैल को निर्गत पत्र जिसमें स्पष्ट रुप से 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज की जाने की बात कही गई थी. उस पत्र के अवलोकन के बावजूद प्राथमिकी दर्ज होने में इतना विलंब क्यों हुआ?

















No comments