Buxar Top News: सिलेंडर लीकेज के कारण लगी आग, फायर ब्रिगेड पहुंचने से पूर्व ही लाखों की संपत्ति राख ..
छात्रों ने बताया कि आपकी वजह से कमरे में रखा उनका डेस्कटॉप कम्प्यूटर एवं लैपटॉप के अलावे मैट्रिक व इंटरमीडिएट तथा स्नातक की परीक्षाओं के सर्टिफिकेट के अलावे मोबाइल फोन वगैरह भी जलकर राख हो गया.
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव में हुआ हादसा
- किराए के मकान में रहने वाले छात्रों के साथ खाना बनाते समय हुआ हादसा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी गांव में रविवार की दोपहर तकरीबन 1:00 बजे घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण एक बड़ा हादसा सामने आया. दरअसल पांडे पट्टे के रहने वाले अर्जुन राय के मकान में किराए पर रहने वाले इटाढ़ी प्रखंड के चिलबिली गांव निवासी विनय कुमार तथा विकास कुमार नामक दो छात्र खाना बना रहे थे,इसी दौरान सिलेंडर की लीकेज के कारण सिलेंडर में आग लग गई. जब तक वे संभल पाते आग ने अपना भयावह रूप दिखाना शुरु कर दिया. छात्रों ने बताया कि आपकी वजह से कमरे में रखा उनका डेस्कटॉप कम्प्यूटर एवं लैपटॉप के अलावे मैट्रिक व इंटरमीडिएट तथा स्नातक की परीक्षाओं के सर्टिफिकेट के अलावे मोबाइल फोन वगैरह भी जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. लेकिन इस दौरान लाखों रुपयों का नुकसान होने से बचाया नहीं जा सका.
Post a Comment