Header Ads

Buxar Top News: सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता अनुपम ओझा की मृत्यु पर सोशल साइट्स पर शोक संवेदनाओं का तांता ..



बक्सर के युवा प्रतिभावान अनुपम ओझा के असामयिक निधन का समाचार पाकर अत्यंत पीड़ा हुई. एक होनहार नौजवान का यूँ चले जाना, अत्यंत दुःखदायी है. 

-  सांसद, विधायक समेत विभिन्न नेताओं ने जताया शोक ..
- शादी समारोह में शामिल होने सिवान जाने के दौरान हुआ हादसा.

बक्सर/बलिया: शनिवार की देर शाम तकरीबन 9:30 बजे बलिया के हल्दी में हुए सड़क दुर्घटना में सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड गांव के निवासी अनुपम ओझा की दर्दनाक मौत हो गई, वही उनके साथ कार में बैठे राहुल तिवारी, विकास पांडेय, एवं सोनू पांडेय भी घायल हो गए. स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से घायलों को बलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बलिया सदर अस्पताल में मौजूद  मिथिलेश उपाध्याय ने बताया कि ये लोग सिवान में आयोजित किसी शादी में शामिल होने के लिए पीपा पुल के रास्ते निकले. जैसे ही बलिया से कुछ आगे बढ़े हल्दी घाट के पास इनकी स्विफ्ट कार  ट्रैक्टर के ट्राली से टकरा गई. इस टक्कर में  कार में आगे बैठे अनुपम ओझा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही कार चला रहे हैं सोनू पांडेय तथा अन्य दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को बलिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया. अनुपम दिल्ली में रहकर भाजपा की राजनीति से जुड़े थे तथा सामाजिक गतिविधियों में अपनी मजबूत पकड़ रखते थे. 

रविवार को अनुपम ओझा के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

युवा नेता की मृत्यु पर उनके घर पर पहुंचने वाले तथा शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा वहीं सोशल साइट्स पर भी उनकी मृत्यु की शोक सम्वेदनाओं से भरे पड़े थे. 

सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि बक्सर के युवा प्रतिभावान अनुपम ओझा के असामयिक निधन का समाचार पाकर अत्यंत पीड़ा हुई. एक होनहार नौजवान का यूँ चले जाना, अत्यंत दुःखदायी है. यह मेरे लिए व्यक्तिगत एवं पारिवारिक क्षति है.

ईश्वर से प्रार्थना है दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें. 

वहीं भाजपा नेता अर्जित शाश्वत ने एक युवा नेता के खो देने का गम जाहिर करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है साथ ही भाजपा नेता अविरल शाश्वत ने इसे व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा है कि अनुपम तुम्हारी मौत से मैं और तुम्हारी दीदी सुरभि काफी मर्माहत है. विश्वास ही नहीं हो रहा कि अनुपम अब इस दुनिया में नहीं रहे. 
बेहद दुखद खबर, 
एक होनहार और उत्साह से लबरेज़ युवा साथी अब हम सभी के बीच नहीं है. विश्वास ही नहीं हो रहा है.
अत्यंत दुखद खबर है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन  लिखा है कि अनुपम ने अपने सरल और मित्रवत सभाव से सभी का मन मोह रखा था, सदा सभी के बीच रहने वाला छोटा भाई अब हम सभी से कोसों दूर चला गया.
मेरे लिए यह एक व्यक्तिगत क्षति है जिसकी पूर्ति असंभव है. 

प्रसिद्ध शिक्षक अरुण उपाध्याय ने लिखा है
ऐ शहरे ख़ामोशा तुझे मर मर के बसाया हमने, 
बावजूद इसके तेरी वीरानी नही जाती!अलविदा अनुपम
तुमसे न मिलने का अफसोस जीवन भर रहेगा

पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने लिखा है
बीजेपी नेता अनुपम ओझा के आकस्मिक निधन से दिल बहुत मर्माहित हुआ. भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके सगे संबंधी को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें. बक्सर सैनिक परिवार इस दुख की घड़ी में इनके साथ है.

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय  नेता शुभम जायसवाल  ने कहा कि
एक युवा सोच का अचानक चले जाना विश्वाश नही होता 
सड़क दुर्घटना में भाई अनुपम ओझा की मृत्यु हो जाना अत्यन्त दुःखद है.
ईश्वर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करे एवम भगवान इनके परिवार को इस घोर संकट से उबरने की शक्ति प्रदान करे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता दीपक यादव ने लिखा है- अत्यंत दुःखद व् अविश्वसनीय घटना  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. आप बहुत याद आओगे..

इसके अतिरिक्त जिला पार्षद बंटी शाही, जदयू नेता संजय सिंह,स्नेहाशीष वर्धन,छात्र शक्ति के सौरभ तिवारी, आंदोलन के संदीप ठाकुर, गिट्टू तिवारी, रवि ओझा, लोजपा नेता सुप्रभात गुप्ता, मजदूर नेता भरत मिश्रा, बक्सर प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर, विवेक कुमार सिंह, एस एफ आई के युवा नेता विमल कुमार सिंह, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, भाजपा नेता आदित्य पांडेय, निक्कू तिवारी, ओम जी ने युवा नेता के असमय निधन का दुखद बताया.















No comments