Header Ads

Buxar Top News: पूर्व मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा को रजनीकांत फॉउंडेशन ने किया 'बिहार गौरव' पुरस्कार से सम्मानित ..



धरती की हरियाली मानव जीवन के लिए सुरक्षा की चादर है. ना सिर्फ मनुष्य बल्कि धरती पर जीवन के अस्तित्व के लिए हरियाली का होना आवश्यक है. वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा वाले देश मे जहाँ पर हरेक चीज परस्पर सहभागिता पर आधारित है.

- बच्चों को दिया गया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश.
- मुख्य अतिथि ने कहा बच्चों से मिलकर याद आया बचपन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को बक्सर जिले के हितन पडरी गाँव में स्थित बाल विकास केंद्र में पूर्व मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर बक्सर और बिहार का मान बढाने के लिए बिहार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. साथ ही विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों एवं प्रबुद्ध जानो के बीच ‘पर्यावरण और हम’ विषय पर एक सेमीनार तथा पर्यावरण सरंक्षण पर चित्रकला प्रतयोगिता का आयोजन करके पर्यावरण सरंक्षण का संदेश भी दिया गया. कार्यक्रम में सभी ने एक हरी भारी धरती बनाने का संकल्प लिया। बच्चों ने जीता सबका दिल, दिया सुरक्षित भविष्य का आश्वाशन.
धरती की हरियाली मानव जीवन के लिए सुरक्षा की चादर है. ना सिर्फ मनुष्य बल्कि धरती पर जीवन के अस्तित्व के लिए हरियाली का होना आवश्यक है. वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा वाले देश मे जहाँ पर हरेक चीज परस्पर सहभागिता पर आधारित है, पेड़ पौधों को भी भगवान की तरह पूजा जाता है। लेकिन अफसोस कि हम धीरे धीरे अपने सुरक्षा आवरण वृक्षो को खुद ही कम करते जा रहे हैं. धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व बचाने के लिए आज फिर से आवश्यकता है पर्यावरण सरंक्षण पर बल देने की. और इसकी शुरुआत भविष्य के कर्णधारों इन बच्चों के द्वारा ही हो सकती है. उपरोक्त बातें बक्सर की गौरव मिसेज इंडिया श्रीमती किरण शोभा ने रजनीकांत फॉउंडेशन द्वारा आयोजित सेमिनार 'पर्यावरण सरंक्षण और हम' में बाल विकास केंद्र औए एयर फोर्स पब्लिक स्कूल के बच्चों और बक्सर की जनता को संबोधित करते हुए कही.
इस अवसर पर मशहूर मनोचिकित्सक डॉ कन्हैया मिश्रा और रजनीकांत फॉउंडेशन द्वारा श्रीमती किरण शोभा को 'बिहार गौरव' सम्मान से सम्मानित किया गया. श्रीमती किरण शोभा को सम्मानित करते हुए डॉ कन्हैया मिश्रा ने कहा- श्रीमती किरण शोभा ने विगत कई वर्षों से बक्सर का नाम रौशन किया है. श्रीमती शोभा आज पूरे देश मे नारी सशक्तिकरण की मिसाल बन गयी हैं. आज हरेक परिवार अपनी बेटी और बहन को श्रीमती शोभा जैसा बनाना चाहता है. बक्सर की जनता की तरफ से श्रीमती किरण शोभा को यह सम्मान देते हुए मुझे अत्यंत गर्व महसूस हो रहा है. श्रीमती किरण शोभा का बक्सर के प्रति प्यार और समर्पण अद्वितीय है. चौदह बच्चों की शिक्षा का जिम्मा लेकर उन बच्चों की जिंदगी में श्रीमती शोभा उम्मीद की किरण बन कर आई हैं. उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है कि श्रीमती किरण ऐसे ही सम्पूर्ण विश्व मे हमारे बक्सर और बिहार का नाम रौशन करती रहेंगी."
रजनीकांत फॉउंडेशन के सचिव श्री सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों के मन मे आज से ही इस धरती को बेहतर बनाने के प्रयासों का बीज बोना होगा. और इन बीजों को बोने वाला माली अगर श्रीमती किरण शोभा जैसा हो तो फिर नए भविष्य की इस बगिया को पल्लवित पुष्पित होने से कौन रोक सकता है? श्रीमती किरण शोभा के कुशल मार्गदर्शन में मुझे यकीन है कि पर्यावरण सरंक्षण की हमारी यह मुहिम एक दिन नए कल की दिशा निर्धारित करेगी.
रजनीकांत फॉउंडेशन द्वारा संचालित बाल विकास केंद्र विद्यालय में आज सेमिनार के साथ साथ बच्चों के लिए एक अन्तर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें भविष्य के कलाकारों ने पर्यावरण सरंक्षण कर अपनी पेंटिंग से सबका मन मोह लिया. इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में ख़ुशी यादव ने प्रथम स्थान, अचल कुमार ने द्वितीय और ख़ुशी उपाध्याय ने तृतीय पुरस्कार, माध्यमिक वर्ग में कुमारी सिमरण ने प्रथम स्थान, प्रियंका कुमारी ने द्वितीय और आराध्या ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया जबकी जूनियर वर्ग में अमन उपाध्याय ने प्रथम स्थान, सोनम कुमारी ने द्वितीय और अनु कुमार ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. श्रीमती शोभा ने इन बाल कलाकारों को सम्मानित करते हुए कहा कि इन तस्वीरों को देख कर लगता है कि पर्यावरण और बक्सर का भविष्य दोनों ही सुरक्षित है. आज इन बच्चों के साथ मिल कर मुझे मेरा बचपन याद आ गया. इतना प्यार और सम्मान देने की लिए मैं रजनीकांत फॉउंडेशन, बड़े भाई डॉ कन्हैया मिश्रा और सतीश चंद्र त्रिपाठी और पुरे बक्सर का हार्दिक आभार प्रकट करती हूँ.
श्रीमती किरण शोभा को बिहार गौरव से सम्मानित किये जाने पर गूँज के श्री शिवजी चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीमती किरण की हरेक उपलब्धि पर पूरे बक्सर को गर्व है। उन्होंने आगे बढ़ कर समाज में अच्छे कार्यो को अपने दम पर आगे  बढाया. साथ ही जिले भर के तमाम बुद्धिजीवियों ने भी मिसेज इंडिया को बधाई दी। इस सेमिनार सह अन्तर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता में कई स्कूलों के विद्यार्थियों के अलावा श्रीमती किरण शोभा, डॉ कन्हैया मिश्रा, सतीश चंद्र त्रिपाठी, सेवानिवृत वायुसेना अधिकारी श्री जे एन सिंह, प्रसिद्ध शिक्षक श्री हृषिकेश त्रिपाठी, भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह छोटे, पुनीत सिंह, अनंत जी, पुरंजन जी, अरुण कुमार सिंह, गिरीश त्रिपाठी, विजया त्रिपाठी, संजय उपाध्याय, रमाशंकर उपाध्याय, ब्रह्मानंद यादव सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
















No comments