Header Ads

Buxar Top News: गंगा के तट पर आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ..



सर्वप्रथम रामेश्वर मिर विहान ने गंगा स्तुति की. फिर नवोदित कवियत्री रांची से पधारी सुश्री शिल्पी कुमारी सुमन ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया. 

- श्री गंगा आरती सेवा ट्रस्ट के द्वारा किया गया था आयोजन.
- विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने की शिरकत.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  श्रीगंगा आरती सेवा ट्रस्ट द्वारा गंगा दशहरा के पावन अवसर पर एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजन की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज ने तथा संचालन रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया. आयोजन के प्रथम सत्र में सर्वप्रथम रामेश्वर मिर विहान ने गंगा स्तुति की. फिर नवोदित कवियत्री रांची से पधारी सुश्री शिल्पी कुमारी सुमन ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया. तत्पश्चात विभिन्न राज्यों से आए कवियों, अतिथियों का सम्मान शाॅल और प्रतीक चिन्ह देकर किया गया. उसी समय बाहर से आई दो संस्थाओं ने ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभंजन भारद्वाज को सम्मानित करते हुए एक विशिष्ट उपाधिपत्र प्रदान कर गंगा पुत्र की उपाधि से विभूषित किया. वे संस्थायें थी ‘ झारखण्ड हिन्दी साहित्य एवं संस्कृति मंच, रांची तथा भारतीय साहितय संस्कृति महाकुम्भ बेंगलुरू. इस अवसर पर एसजेवीएन (प्रा.) लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सुरेश अग्रवाल को भी सम्मान प्रदान किया गया. दूसरे सत्र में स्वागत भाषण के पश्चात् कवि सम्मेलन में कामेश्वर निरंकुश, राश दादा राष, सुश्री शिल्पी कुमारी सुमन, अरविंद भारत, जनार्दन मिश्र तथा स्थानीय कवि श्री भगवान पाण्डेय निराश, शिव बहादुर पाण्डेय प्रीतम, महेश्वर ओझा महेश, वशिष्ट पाण्डेय, रामेश्वर मिश्र विहान, सौरभ तिवारी, परशुराम चतुर्वेदी, भरत प्रधान संजीव तिवारी, रवि कुमार, वि राजनारायण सिंह राज एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष शामिल थे. अध्यक्ष के उद्बोधन तथा श्री मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् रात्रि 2 बजे सम्मेलन समाप्त हुआ.
















No comments