Header Ads

Buxar Top News: जीवन जीने की कला सिखाती है श्री राम कथा - आचार्य रणधीर ओझा



आचार्य श्री ने कथा के प्रथम दिन महात्मय की व्याख्या करते हुए बताया कि जो व्यक्ति रामायण के शरण में आ जाता है उसका सारा त्रिब्ध पाप समाप्त हो जाता है. यह ऐसी कथा है जिसके सभी वर्ग के लोग अधिकारी है चाहे वह किसी भी वर्ग के हो.

- नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा का हुआ शुभारंभ.
- सीताराम विवाह महोत्सव के महंत राजाराम शरण दास जी महाराज एवं बसांव मठ के सुदर्शनाचार्य जी की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: श्रीरामेश्वरनाथ सेवाश्रम न्यास समिति रामरेखा घाट के तत्वावधान में सिद्धाश्रम विकास सेवा समिति द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित नवदिवसीय श्रीरामकथा संगीतमय का शुक्रवार को शिवपूजन व मंगलाचरण के पश्चात् शुरूआत हो गया. जिसमें श्री सीताराम विवाह महोत्सव के महंत श्रीराजाराम शरण दास व बसांव मठ के श्री सुदर्शनाचार्य जी की कृपापूर्ण उपस्थिति में साकेतवासी नेहनिधि श्री नारायण दास भक्तमाली के कृपापात्र आचार्य रणधीर ओझा द्वारा अपनी रसमयी वाणी में कथा की शुरूआत की गई. जिसमें उन्होंने कथा के दौरान कहा कि श्री रामकथा हमें जीने की कला सिखाती है उन्होंने कहा कि भगवान के चौबीस अवतारों में सभी में जीव कल्याण का राज छिपा है, परन्तु भगवान श्री का चरित्र ऐसा है जो सबके लिए अनुकरणीय है. आचार्य श्री ने कथा के प्रथम दिन महात्मय की व्याख्या करते हुए बताया कि जो व्यक्ति रामायण के शरण में आ जाता है उसका सारा त्रिब्ध पाप समाप्त हो जाता है. यह ऐसी कथा है जिसके सभी वर्ग के लोग अधिकारी है चाहे वह किसी भी वर्ग के हो. श्रीरामायण के शरण में आ सकते है. कथा को आगे बढ़ाते हुए आचार्य श्री ने कहा कि भगवान शिव के प्रसन्नता के बिना श्रीराम भक्ति या श्रीकृष्ण भक्ति की प्राप्ति नहीं हो सकती है. यही कारण है कि श्रीरामायण और श्रीमद् भागवत में प्रथम श्री शिवचरित्र की चर्चा है. भगवान शिव को विश्वास के रूप में और माँ पार्वती को श्रद्धा के रूप में वर्णित किया गया है. वही कथा के दौरान आचार्य कृष्णानंद शास्त्री पौराणिक जी भी मौजूद रहे. आयोजक मंडल में श्रीरामेश्वरनाथ मंदिर सेवाश्रम न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र नाथ पाण्डेय, सचिव रामस्वरूप अग्रवाल, सत्यदेव प्रसाद, हरिशंकर गुप्ता, नन्दलाल जायसवाल, नेतलाल वर्मा, रेडक्राॅस सचिव श्रवण कुमार तिवारी, शीला जायसवाल, संजय कुमार सिंह, उपेन्द्र दूबे, बाबी जायसवाल, पवन केशरी, उत्तम कुमार, रवि वर्मा, संजय सिंह राजनेता सहित समिति के सभी लोग उपस्थित थे.
















No comments