Header Ads

Buxar Top News: लग्जरी कार में भरकर लाई जा रही थी शराब, दौड़ाकर पकड़ा ...



थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि वह नियमित गश्ती के दौरान निकले हुए थे इसी बीच महिला थाना रोड में उन्हें एक स्विफ्ट डिजायर आती दिखाई दी.
 प्रतीकात्मक तस्वीर


- नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले का मामला
- पुराने अस्पताल में वाहन लगाकर भागे तस्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले से पुलिस ने शराब से भरी एक स्विफ्ट डिजायर को दौड़ाकर पकड़ा. हालांकि इस दौरान तस्कर वाहन को छोड़कर फरार हो गए. मामले में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि वह नियमित गश्ती के दौरान निकले हुए थे इसी बीच महिला थाना रोड में उन्हें एक स्विफ्ट डिजायर आती दिखाई दी रुकने का इशारा करने के बावजूद चालक तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भागने लगा. जिसका पीछा करने पर वह सिटी अस्पताल के परिसर में गाड़ी लेकर घुस गया तथा वाहन को अंधेरे में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से 12 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामदगीकी गयी है. वाहन का नंबर  है DL-9-CX- 2346.

 थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन से मिले कागजातों के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वही आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ के आधार पर तस्कर को दबोचने की भी कोशिश की जा रही है.

वही सूत्रों का कहना है कि नगर के बीचो-बीच बना सिटी अस्पताल शराब तस्करों तथा अन्य असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना हुआ है. रात के अंधेरों में कौन कहे दिन के उजालों में भी यहां जुआरियों तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नजर आता है. शाम होते ही तस्कर लग्जरी वाहनों में भरकर शराब की खेप यहां लाते हैं और अंधेरे में वाहन से उतार कर उसे ठिकाने लगा देते हैं.
















No comments