Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में झोलाछाप चिकित्सक सरेआम मौत से कर रहे जिंदगी का सौदा !



अवैध नर्सिंग होम किसी रिटायर्ड अभियंता के मकान में किराए पर वर्षों से चल रहा था. घटना के बाद नर्सिंग होम संचालिका पूनम राय मौके से फरार हो गई. 
बाईपास रोड में बना अवैध नर्सिंग होम

- मंगलवार को हुई जच्चा-बच्चा की निर्मम हत्या के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन
- धड़ल्ले से हो रहा है कई अवैध नर्सिंग होम्स का संचालन.
सिविल लाइंस स्थित नर्सिंग होम के इसी चौकी पर ली गई थी महिला की जान नीचे पड़ा नवजात का शव


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके में झोलाछाप चिकित्सक के कहर के शिकार महिला एवं उसके नवजात की मौत हो गई.

 मौके पर पहुंचने के बाद जो जानकारी मिली उसके अनुसार यह अवैध नर्सिंग होम किसी रिटायर्ड अभियंता के मकान में किराए पर वर्षों से चल रहा था. घटना के बाद नर्सिंग होम संचालिका पूनम राय मौके से फरार हो गई. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि पूनम राय अवैध रूप से एक और नर्सिंग होम चलाती है जो कि जयप्रकाश सिंह नमक कथित डॉक्टर के सहयोग से बाईपास रोड में चलाया जाता है. मामले की तफ्तीश करने बक्सर टॉप न्यूज़ की टीम जब बाईपास रोड में पहुंची तो निशु सेवा सदन नामक उस अस्पताल के बोर्ड को आनन-फानन में रंग दिया गया था. ताकि ज्ञात ना हो सके की यह कोई अवैध नर्सिंग होम संचालित भी होता है. बावजूद इसके पूछताछ के आधार पर पुख्ता सबूत मिलने के बाद हमारी टीम उस मकान तक पहुंची गई जिसमें अवैध नर्सिंग होम का संचालन हो रहा था. टीम के सदस्यों ने छद्म रुप से किसी महिला का नाम लेकर उसका अवैध गर्भपात कराने की बात कहते हुए बातचीत शुरू की. वहाँ मौजूद संचालिका द्वारा बताया गया कि  डॉक्टर जयप्रकाश सिंह कहीं गए हुए हैं लेकिन काम हो जाएगा.
इसी मकान में संचालित होता है पूनम राय का दूसरा नर्सिंग होम

 वहां उपस्थित रंजू देवी मीता देवी डिशु देवी एवं एक अन्य महिला ने सारी जानकारियां दी तथा बताया कि महिला रंजू देवी द्वारा ही यहाँ ऑपरेशन किया जाता है. वहीं एक अन्य महिला जो कि अपना इलाज कराने वहाँ पहुँची थी उसने तथा उसके परिजनों ने बताया कि रंजू देवी ने ही उसका ऑपरेशन किया है. हालांकि जब हमने खुद रंजू देवी से उनकी डिग्री के बारे में पूछा तो वे कन्नी काट कर भागते नजर आई. इस दौरान हमें स्टोर रूम की तरह के एक कमरे को दिखाया गया और बताया गया कि यह ऑपरेशन थिएटर है. उक्त नर्सिंग होम में कहीं भी चिकित्सक के नाम का बोर्ड हमें नहीं दिखाई दिया. 
बाईपास रोड में लगा एक अन्य अवैध नर्सिंग होम का बोर्ड

वहां से बाहर निकलने के बाद हमारी निगाह एक अन्य निजी नर्सिंग होम पर पड़ी. "बक्सर हॉस्पिटल" नामक इस नर्सिंग होम के बोर्ड के साथ ही परिसर में भी कहीं चिकित्सक का नाम नहीं दिखाई दिया. संदेह के आधार पर हमने वहां रिसेप्शन काउंटर पर रिसेप्शनिस्ट से परिजन बन कर एक महिला के गर्भपात कराने की बात कहीं तो वह भी सहर्ष तैयार हो गई. लेकिन उसने कहा कि चिकित्सक से इस विषय में बात करनी होगी. इस दौरान हमने वहां इलाज करा रहे हैं रोगियों से भी पूछताछ की उन्होंने बताया कि डॉक्टर मोहम्मद शमीउल्लाह  उनका इलाज कर रहे हैं. रिसेप्शनिस्ट ने हमारी मुलाकात चिकित्सक डॉक्टर शमीउल्लाह से कराई.  चिकित्सक से सारी बात हो जाने के बाद जब हमने यह पूछा कि अस्पताल के किसी बोर्ड पर उनका नाम एवं उनकी डिग्री क्यों नहीं है तो वह भड़क गए और तेजी से अस्पताल छोड़कर निकलने लगे. हमारे रुकने के लिए कहने के बावजूद वह अपने चेंबर से निकल गए तथा वहां मौजूद तीन की संख्या में मौजूद मवाली किस्म के लोगों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यहां ऐसे ही चलता है. आपको जहां शिकायत करनी है आप कर सकते हैं.

 अस्पताल में मौजूद आयुर्वेदिक दवाओं की दुकान में मौजूद व्यक्ति ने बताया कि चिकित्सक आयुर्वेद के डॉक्टर है लेकिन अनुभव ज्यादा होने के कारण वे कभी-कभार ऑपरेशन भी कर लेते हैं.

मामले में हमने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बक्सर जिला के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र प्रसाद से बात की तो उन्हीने बताया कि कोई भी चिकित्सक अगर आयुर्वेदिक चिकित्सा करता है तो वह कभी भी इस तरह के नर्सिंग होम का संचालन नहीं कर सकता. साथ ही हमने सिविल सर्जन से बातचीत करने के लिए उनके सरकारी नंबर पर फोन लगाया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. वही रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसे झोलाछाप चिकित्सकों की सूची बनाई जा रही है जिसके बाद अभियान चलाकर इन के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बहरहाल अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन मौत के सौदागरों के विरुद्ध क्या कारवाई करती है.















No comments