Header Ads

Buxar Top News: गैर निबंधित निजी विद्यालयों को देना होगा एक लाख रुपए जुर्माना - जिलाधिकारी ।



यही नहीं 25% बच्चों के नामांकन के दौरान यह भी सुनिश्चित कराना है कि सभी सीटों पर नामांकन लॉटरी सिस्टम से किया जाता है. साथ ही इस में पारदर्शिता के मद्देनजर जिला स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा अपने स्तर से नामांकन कराने की बात जिलाधिकारी के द्वारा कही गई.

- शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में बोले जिलाधिकारी.
 - 155 विद्यालयों में दिया है निबंधन के लिए आवेदन स्वीकृत हुए हैं केवल 45.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभाकक्ष में  शिक्षा विभाग के  अधिकारियों के साथ  मासिक समीक्षा बैठक की. निजी विद्यालयों के संबंध में जानकारी देते हुए विभाग द्वारा बताया गया कि कुल 155 लोगों ने पंजीकरण के लिए अनुरोध किया है, इनमें से मानक को मद्देनजर रखते हुए मात्र 45 को ही स्कूल चलाने की स्वीकृति दी गई है. इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों का निबंधन होना चाहिए, अन्यथा एक लाख का जुर्माना लगाया जाएगा. इन विद्यालयों में सीट की घोषणा के बाद ही यह जांच कर लेनी है कि 25% SC ST छात्रों का नामांकन हुआ है अथवा नहीं. यही नहीं 25% बच्चों के नामांकन के दौरान यह भी सुनिश्चित कराना है कि सभी सीटों पर नामांकन लॉटरी सिस्टम से किया जाता है. साथ ही इस में पारदर्शिता के मद्देनजर जिला स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा अपने स्तर से नामांकन कराने की बात जिलाधिकारी के द्वारा कही गई. बैठक में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड साधनसेवी उपस्थित रहे.















No comments