Header Ads

Buxar Top News: क्रिकेट के खेल में हुए विवाद में लिया विकराल रूप, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला सिमरी, युवक की मौत एक घायल..



बताया जा रहा है कि मानिकपुर गाँव में उसकी ननिहाल है गांव के रहने वाले उपेंद्र ठाकुर मृत युवक के मामा हैं. जहां उसकी ममेरी बहन की शादी तीन दिन के बाद होने वाली थी. 


- ननिहाल में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुई मां को ले जाने आया था युवक.
- क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद को बताया जा रहा हत्या का कारण.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महज क्रिकेट खेलने के मामूली विवाद को लेकर ननिहाल आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई मामला सिमरी थाना क्षेत्र के तिलक राय ओपी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि उक्त युवक गांव में ही स्थित अपने मामा के घर के सामने खड़ा था तभी अज्ञात अपराधियों ने मौके पर पहुंच कर दर्जनों राउंड गोलियों की बौछार कर दी जिसमें युवक को गोली लग गई और उसे घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
मृत युवक का नाम सुनील पांडे 28 वर्ष पिता का नाम राम जी पांडे है जो कि सिमरी खैरा पट्टी का निवासी है बताया जा रहा है कि मानिकपुर गाँव में उसकी ननिहाल है गांव के रहने वाले उपेंद्र ठाकुर मृत युवक के मामा हैं. जहां उसकी ममेरी बहन की शादी तीन दिन पहले हुई थी. उसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपने ननिहाल आया हुआ था. इसी दौरान क्रिकेट के खेल में गांव के ही कुछ युवकों से नोकझोंक हो गई थी. बाद में वह अपने गाँव चला गया था तथा आज पुनः वह अपनी माँ को लेने के लिए आया था.  माना जा रहा है कि  घटना क्रिकेट के दौरान हुए विवाद का परिणाम है. हालांकि मामूली घटना इतना विकराल रुप ले लेगी ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था. 

वही इस घटना में एक अन्य युवक के घायल होने की सूचना मिल रही है. योगेश कुमार ठाकुर नामक युवक के हाथ में गोली लगी है. मौके पर डुमराँव डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह पहुंच चुके हैं तथा मामले की जांच कर रहे हैं. वही घटना की सूचना मिलते ही आरक्षी अधीक्षक मोहम्मद अब्दुल्लाह भी मौके पर रवाना हो गए हैं.

- सिमरी से सुंदरलाल की रिपोर्ट














No comments