Header Ads

Buxar Top News: भांजे के प्रेम प्रसंग में मामा की हत्या मामले में एक गिरफ्तार ..



मामा जागरोपन चौघरी पिछले गुरुवार को विवाद सुलझाने चकिया गांव आया था. इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की के परिजनों ने लड़के के मामा की लाठी-डंडे से इतनी पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी

- धनसोई थाना क्षेत्र का है मामला.
- दर्ज करायी गयी थी नामजद प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के चकिया गांव में प्रेम-प्रसंग में मामा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपित रामाश्रय यादव को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. जबकि, अन्य आरोपित फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के चकिया गांव के गणेश चौधरी का लड़का अमरजीत कुमार का गांव के ही एक लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसमें अमरजीत कुमार लड़की के साथ फरार हो गया था. इसे लेकर लड़की के परिजनों द्वारा लड़के एवं उसके पिता के खिलाफ लड़की का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं, लड़की के परिजनों द्वारा लड़के के माता-पिता के उपर दबाव बनाया जा रहा था कि वे लोग जल्द लड़की को सौंपे. इसी विवाद को सुलझाने के लिए रोहतास जिलें के नोखा थाना अंतगर्त कदवां गांव निवासी लड़के के मामा जागरोपन चौघरी पिछले गुरुवार को विवाद सुलझाने चकिया गांव आया था. इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि लड़की के परिजनों ने लड़के के मामा की लाठी-डंडे से इतनी पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मृतक की बहन बिंदा देवी द्वारा रामाश्रय यादव सहित कुल बीस लोगों के खिलाफ धनसोई थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.इस घटना के बाद हत्यारोपी के परिजनों द्वारा मृतक जागरोपन चौधरी के बहनोई गणेश चौधरी पर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे. जिसकी वजह से डर के मारे सभी परिजन घर छोड़कर फरार हैं.  

मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. इसके साथ ही कुर्की-जब्ती के लिए भी न्यायालय में आवेदन दिया गया है. गांव में पुलिस की टीम द्वारा समय-समय पर गश्त जारी है. फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है.















No comments