Header Ads

Buxar Top News: आखिर क्यों? वीकेएसयू के कुलपति ने कहा, "इस्तीफा, इस्तीफा, इस्तीफा" ..



मंगलवार को विवि के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यदि उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया तो हम सभी भी अपने-अपने पद से इस्तीफा राजभवन को सौंप देंगे. 
वीकेएसयू के कुलपति (बाएं से प्रथम)

- 16 माह के कार्यकाल में तीसरी बार सौंपा राजभवन को इस्तीफा.
- प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा इस्तीफा वापस लेने की होगी मांग.

बक्सर टॉप न्यूज़, आरा : वीकेएसयू के कुलपति डॉ. सैयद मुमताजुद्दीन अपने सोलह माह के कार्यकाल में तीसरी बार राजभवन को इस्तीफा सौंपा है. तीनों बार अपने स्वास्थ्य का हवाला देकर विवि में काम नहीं करने की मंशा प्रकट कर चुके हैं. तीसरी बार भी शायद ही उनका इस्तीफा स्वीकार होगा, क्योंकि मंगलवार को विवि के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि यदि उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया तो हम सभी भी अपने-अपने पद से इस्तीफा राजभवन को सौंप देंगे. कुलसचिव श्यामानंद झा की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को वीसी सैयद मुमताजुद्दीन को विवि में पहुंचने पर उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग की जाएगी. इधर वीसी डॉ. सैयद मुमताजुद्दीन ने कहा कि वीकेएसयू छात्रसंघ के निर्वाचित सदस्यों द्वारा व एफलिएटेड कॉलेजों में नियम विरुद्ध किए जाने वाले कार्य को लेकर लोगों द्वारा अनर्गल दबाव बनाया जाता है.

बहरहाल, लोग चाहे जो भी कहे लेकिन यह बात स्पष्ट नहीं हो पा रही है कि आखिर क्यों 16 माह के ही अपने कार्यकाल में कुलपति ने तीन बार कहा इस्तीफा, इस्तीफा, इस्तीफा ..
















No comments