Header Ads

Buxar Top News: मेहनत से पा सकता है हर युवा सफलता- अतुल प्रकाश.



गांव में संसाधनों का बहुत अभाव है. ऐसे में यहां के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में काफी मशक्कत करनी होगी और हम उन्हें अपील करना चाहते हैं कि वह काफी तन मन के साथ मेहनत करें निश्चित तौर पर उन्हें भी सफलता मिलेगी.

-  गांव की गलियों में घूमे आईएएस अतुल कहां जन्म भूमि से नहीं खत्म होना चाहिए रिश्ता.
- मां एवं पिता को दिया सफलता का श्रेय.
- उपस्थित लोगों ने की उज्जवल भविष्य की कामना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  प्रखंड के मंगराव गांव के रहने वाले अतुल प्रकाश का गांव पहुंचने पर गाजे-बाजे  के साथ भव्य स्वागत किया गया. अतुल प्रकाश यूपीएससी की परीक्षा में पूरे देश भर में चौथे स्थान प्राप्त किए है. जिसको लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं जिले के लिए यह काफी गर्व की बात थी. जबकि इस गांव के ग्रामीणों के लिए बहुत काफी खुशी की बात है. इसी आलोक में ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से गांव पहुंचते ही संगराव बाजार से होकर बैंड बाजे के साथ गांव का भ्रमण किया गया. इसके पहले गांव पहुंचे अतुल प्रकाश ने अपने पिता पिता अशोक राय के साथ प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना किया. पिता अशोक राय ने पहली बार अपने पुत्र के साथ मित्र जैसा व्यवहार करते हुए उन्हें अपने जीवन के पढ़ाई के दौरान होने वाली पहलुओं को जानकारी देते हुए मध्य  विद्यालय में भी जाकर कक्षा भवन को दिखाया और गांव के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि हम लोगों का गांव है. यह जन्मभूमि है इससे हमारा रिश्ता कभी खत्म नहीं होना चाहिए. इसके बाद दरवाजे पर पहुंचने के बाद एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों के द्वारा फूल माला के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया. सम्मान समारोह के दौरान राम जानकी मंदिर नई बाजार के संत श्री राजाराम के द्वारा अंग वस्त्र और फूल माला के द्वारा सम्मानित किया गया.  इसके बाद शिक्षक अमरेंद्र कुमार पांडेय के द्वारा मंगलाचरण गीत के साथ किया गया. वहीं आगत अतिथियों के स्वागत में गांव के कलाकार झुना उपाध्याय के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिबोधन  राय ने किया. जबकि संचालन बबन पांडेय ने किया .इस अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच  अपने विचार साझा करते हुए अतुल प्रकाश ने कहा कि इस मुकाम तक पहुंचाने का श्रेय सबसे अधिक मेरी मां को जाता है और पिता का भी भरपूर सहयोग रहा है. जिनकी प्रेरणा के फलस्वरुप हम इस मुकाम तक पहुंचे हैं और उन्होंने कहा कि यहाँ  तक पहुंचने के लिए हम अपने  कई परीक्षाओं को पास किया और खास तौर पर IIT करने के बाद मेरे मन में ख्याल आया कि नहीं हमें देश सेवा करने के लिए कुछ करना चाहिए .उसी जज्बे के साथ हमने सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दिया. आज शनिवार को गांव पहुंचने के बाद गांव के गलियों को देखा और एक आईएएस अधिकारी के तौर पर पूछने पर उन्होंने बताया कि एहसास हुआ कि अभी गांव में कुछ करना बाकी है. निश्चित तौर पर अगर मुझे मौका मिलता है तो एक अधिकारी के तौर पर मैं किसी भी गांव का पूर्ण रूप से विकास करने का प्रयास करूंगा. ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि गांव में संसाधनों का बहुत अभाव है. ऐसे में यहां के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में काफी मशक्कत करनी होगी और हम उन्हें अपील करना चाहते हैं कि वह काफी तन मन के साथ मेहनत करें निश्चित तौर पर उन्हें भी सफलता मिलेगी .इस कार्यक्रम में इनके दादा हृदय नारायण राय ,माता बबीता राय ,इनकी बहन सृष्टि कुमारी सहित सभी परिजन उपस्थित थे .इसके बाद बाहर से आए हुए अतिथियों में पूर्व मुखिया सिद्धनाथ  सिंह, मुखिया शैलेंद्र सिंह , चौसा प्रखंड प्रमुख सुनीता राय , पूर्व शिक्षक सूर्यदेव राय , भाजपा नेता राम विनोद राय ,हरिनारायण सिंह , धनंजय राय उर्फ धनु , जय प्रकाश राय ,  रामजी ठाकुर , जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्र , कैमूर के नुआंव प्रखंड के बीडीओ मनोज राय ,  सिद्धेश्वरानंद "बक्सरी", राम अवतार पांडेय , संतोष राय , विश्वनाथ राम सूर्यदेव राय सहित उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों ने भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि बक्सर के एक लाल ने पहली बार पूरे देश में चौथा स्थान लाकर पूरे जिले का मान सम्मान बढ़ाया है. इसके लिए हम इन्हें हार्दिक रूप से स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आने वाले दिन में इनके प्रेरणा से बहुत से छात्र प्रेरणा लेकर के इस तरह की परीक्षाओं में सफलता हासिल करेंगे.
















No comments