Header Ads

Buxar Top News: मजिस्ट्रेट चेकिंग से मचा हड़कंप, दो दर्जन लोगों से वसूला हज़ारों रुपए जुर्माना ..



बगैर उचित कारण के खतरे की जंजीर खींचने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनसे बतौर जुर्माना तीन हज़ार रुपया वसूला गया. वहीं महिला बोगी में यात्रा करने के आरोप में पंद्रह लोगों को हिरासत में लिया गया.

- रेलवे स्टेशन पर ही लगाया गया था कैंप कोर्ट
- विभिन्न ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशन पर चलाया गया अभियान.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  बक्सर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 पर रेलवे के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का कैंप कोर्ट लगाया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों से विभिन्न मामलों में पकड़े गए 24 लोगों को हिरासत में लिया गया जिनसे दस हजार चार सौ चालीस रुपया बतौर जुर्माना वसूला गया.


इस बाबत रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल सिंह ने बताया कि आज रेलवे स्टेशन तथा विभिन्न ट्रेनों में चलाए गए अभियान के तहत बगैर उचित कारण के खतरे की जंजीर खींचने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनसे बतौर जुर्माना तीन हज़ार रुपया वसूला गया. वहीं महिला बोगी में यात्रा करने के आरोप में पंद्रह लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनसे तीन हज़ार चार सौ रुपया वक्त और जुर्माना वसूला गया साथ ही साथ रेलवे प्लेटफार्म पर साइकिल चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया जिससे ग्यारह हज़ार रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया. बक्सर में ही अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का कैंप कोर्ट लगे होने की वजह से सभी मामलों का निष्पादन बक्सर से ही हो गया. उन्होंने बताया कि कैंप को रेलवे सुरक्षा बल के बक्सर पोस्ट के समीप लगाया गया था. आज के अभियान में आरक्षी विनय रंजन तथा एस के ओझा समेत रेलवे सुरक्षा बल के सभी सुरक्षाकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
















No comments