Header Ads

Buxar Top News: 15 जून को निशक्तों को बांटे जाएंगे सहायक उपकरण ..



इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे मौजूद रहेंगे. सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि पहले 8 जून को इस कार्यक्रम का आयोजन होना था. हालांकि, उस दिन अपरिहार्य कारणों से यह नहीं हो पाया था.

- दो बार हुआ था तिथियों में फेरबदल.
- आक्रोशित हो गए थे निशक्त, अम्बेडकर चौक किया था जाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तिथियों में दो बार हुए फेरबदल के बाद भारत सरकार के एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत चयनित लाभार्थियों के बीच 15 जून को निशुल्क उपकरणों का वितरण किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे मौजूद रहेंगे. सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने बताया कि पहले 8 जून को इस कार्यक्रम का आयोजन होना था. हालांकि, उस दिन अपरिहार्य कारणों से यह नहीं हो पाया था.

इसका आयोजन अब शुक्रवार को किया जाएगा. इसको लेकर कर्मियों का दायित्व और उनकी डयूटी बांट दी गई है.

 इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों को 8 बजे तक अपना योगदान दे देना होगा. कहा गया है कि सामग्री वितरण का कार्य पवन कुमार साहू प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की देखरेख में होगा. सभी लाभुकों के नहीं आने की स्थिति में उनकी सामग्री को संबंधित प्रखंड के बीडीओ को प्राप्त कराने की जिम्मेवारी जिला प्रबंधक बुनियाद केन्द्र तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर की होगी.

वहीं गुरुवार को निशक्तों ने नगर के स्थानीय आंबेडकर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया था. उनका कहना था कि बार-बार तिथि को विस्तारित किया जा रहा है.

















No comments