Header Ads

Buxar Top News: रक्तदाता दिवस पर सम्मानित किए गए जीवन रक्षक ..



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. आशुतोष कुमार सिंह सभी संस्थानों तथा विशिष्ट व्यक्तियों को रक्तदान देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. इसके द्वारा कई बहुमूल्य जिंदगियां बचाई जा सकती है. 

- सबसे अधिक रक्तदान करने वाले सरवर हुसैन को मिला विशेष पुरस्कार.
- सामाजिक कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों को भी किया गया सम्मानित.
- जिलाधिकारी से पॉलीक्लिनिक शुरू करने की हुई मांग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस के बक्सर सिटी अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष एवं बीएमपी डुमरांव में स्वैच्छिक रक्तदान में शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान कार्यक्रम में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत पुलिस के जवानों ने भी हिस्सा लिया.


 इस आशय की जानकारी देते हुए रेडक्रॉस के  सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि आज के रक्तदान शिविर में दोनों जगहों पर कुल मिलाकर 17 लोगों ने रक्तदान किया. इसके अतिरिक्त शाम को रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में रक्तदान कर लोगों को जीवन दान देने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले रक्तदाताओं में सबसे अधिक रक्तदान करने वाले खलासी मोहल्ला के निवासी सरवर हुसैन को 55 बार प्रदान करने पर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के हाथों सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त एक वर्ष में सबसे अधिक रक्तदान करने वाले उपेंद्र चौबे को प्रथम, कांग्रेस नेता बजरंगी मिश्रा को द्वितीय तथा प्रियेश पाठक को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही जन कल्याण तथा गंगा सफाई जैसे मामलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली दो संस्थानों युवा शक्ति सेवा संस्थान एवं छात्र शक्ति को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. 


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. आशुतोष कुमार सिंह सभी संस्थानों तथा विशिष्ट व्यक्तियों को रक्तदान देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता. इसके द्वारा कई बहुमूल्य जिंदगियां बचाई जा सकती है. रक्तदान करने से रक्तचाप वह हृदयघात का भी खतरा नही होता है. दूसरी तरफ इस अवसर पर बोलते हुए उपाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने कहा कि जिला पदाधिकारी अगर सहयोग करें तो बक्सर में रेडक्रॉस का पालीक्लिनिक भी शीघ्र ही शुरू किया जा सकता है. 
कार्यक्रम में उपस्थित  रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष सर्वाधिक रक्त उपयोग करने वाले संस्थानों में सदर अस्पताल, वीके ग्लोबल अस्पताल एवं माँ शिवरात्रि अस्पताल क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे. इन तीनों संस्थानों के प्रतिनिधियों को रक्त का सार्थक उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा जिंदगियां बचाने के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक एवं समाजसेवी डॉक्टर साबित रोहतासवी ने किया. उन्होंने अपने मंच संचालन के दौरान लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक किया.

 कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में सिविल सर्जन डॉ. डीएन ठाकुर, वीके ग्लोबल अस्पताल के  निदेशक डॉ. वीके सिंह, माँ शिवरात्रि अस्पताल के  मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी  डॉक्टर दिलशाद आलम,  माँ शिवरात्रि अस्पताल के संतोष गौतम, समाज सेविका श्रीमती लता श्रीवास्तव, सर्वेश्वरानंद बक्सरी, जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही, मजदूर नेता डॉक्टर मनोज यादव, चर्चित व्यवसाई कुमार गौरव चतुर्वेदी, रोटरी क्लब के नरेश पोद्दार, नगर के कैलाश ऑटो के संचालक अमित सिंह, युवा  शक्ति सेवा संस्थान  के संयोजक  रामजी सिंह छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी, भागीरथी सेवा संस्थान के राजीव कुमार, छात्रशक्ति के रवि कुमार संजीव तिवारी पप्पू राय समेत कई लोग मौजूद रहे.

















No comments