Header Ads

Buxar Top News: फोन रिकॉर्डिंग ने खोली राजस्व कर्मी के भ्रष्टाचार की पोल, अंचलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण ..



जय प्रकाश राय ने राजस्व कर्मचारी से हुई वार्ता को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था, इस रिकॉर्डिंग में  भ्रष्टाचारी राजस्व कर्मचारी ने लगान की रसीद से अधिक पैसे लिए जाने की बात स्वीकार कर ली थी. 
- सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक वसूलने का है मामला.
- मोबाइल फोन पर की वार्तालाप की रिकॉर्डिंग तब सामने आया सच.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  राजपुर प्रखंड के अंचल कार्यालय मे भ्रष्टाचार सर चढ कर बोल रहा है. राजस्व कर्मचारी खुलेआम  नाजायज पैसों की मांग  जमीन के दाखिल खारिज  तथा रसीद काटने के नाम पर करते हैं. 

इसका खुलासा तब हुआ जब राजपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी अमितेश राय ने फोन पर दाखिल खारिज के नाम पर पैसे की मांग कर दी.

एक हज़ार की लगान रसीद के लिए मांगे इक्कीस सौ रुपए: 

 मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार भरखरा गांव के ग्रामीण जय प्रकाश ने अपनी जमीन के लगान रसीद कटाने गये तो साढे दस सौ की लगान रसीद दे कर इक्कीस सौ रुपए ले लिए गए. इस बात की शिकायत उन्होंने जब राजस्व कर्मचारी से की तो उन्होंने दाखिल खारिज के कार्य को बहुत मुश्किल बताते हुए कहा कि इस तरह के काम करने के लिए अगर इक्कीस सौ रुपये भी लिए जाते हैं तो वह भी बहुत कम है.

फोन में की रिकॉर्डिंग खोली भ्रष्टाचार की पोल: 

हालांकि जय प्रकाश राय ने राजस्व कर्मचारी से हुई वार्ता को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था, इस रिकॉर्डिंग में  भ्रष्टाचारी राजस्व कर्मचारी ने लगान की रसीद से अधिक पैसे लिए जाने की बात स्वीकार कर ली थी. इस रिकॉर्डिंग को ग्रामीण जयप्रकाश ने शंकर पांडेय के माध्यम से अंचलाधिकारी को भेजा. रिकॉर्डिंग सुनने तथा ग्रामीण से प्राप्त शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी के विरुद्ध कारवाई करने का भरोसा दिलाया.

कहते हैं ग्रामीण जानबूझकर मामले को बना दिया जाता है विवादित: 

ग्रामीण बताते हैं कि ऐसे ही कर्मचारी द्वारा जान बुझ कर जमीन को भी विवादित बना दिया जाता है. जिससे आए दिन मारपीट और हत्या जैसी वारदात आम बात हो जाती है. पिछले कई वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो भूमि विवाद से जुड़े कई मामले खतरनाक रुप ले लेते हैं । सभी मामलों की शुरुआत यहीं से होती है.

अंचलाधिकारी ने कर्मचारी से मांगा स्पष्टीकरण: 

इस संदर्भ मे राजपुर अंचलाधिकारी अवधेश कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि  ऐसे राजस्व कर्मचारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने अपने मातहतों से शीघ्र ही स्पष्टीकरण राजस्व कर्मचारी से मांगे जाने के आदेश दे दिए हैं ।
















No comments