Header Ads

Buxar Top News: नशे की लत कर रही युवाओं को बर्बाद ..



स्थानीय लोगों की माने तो ने बताया कि रघुनाथपुर में नशेड़ियों की काफी ज्यादा है. नशे के लिए छोटे-मोटे अपराध करते रहते हैं. 

- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की है घटना.
- नशे की लत में साइकिल चुरा कर बेची.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नशे की लत ने युवाओं को इस कदर अपने आगोश में ले लिया है कि उन्होंने सही और गलत का फर्क करना ही छोड़ दिया है. ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में   रविवार को मुन्ना यादव की साईकिल चोरी हुई थी. तीन दिन बाद बुधवार को चोर पकड़ा गया.
मुन्ना यादव से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को वो साइकिल से बाज़ार आए थे. उसी समय रघुनाथपुर निवासी छोटे लाल कुमार, पिता ओम नारायण प्रसाद ने मुन्ना यादव की साइकिल देखते ही देखते लेकर चलते बना. जिसको जाते मुन्ना यादव ने देखा भी था. उसे रोकने की कोशिश की भी परन्तु वो तेजी से निकल भागा. बाद में उक्त चोर की तलाश में रविवार से ही लोग थे. इसी बीच छोटे लाल कुमार बुधवार को नशे की हालत में आ रहा था.
जब छोटे लाल से साईकिल के बारे में पूछा गया तो उसने स्पष्ट की बोला मुझे पैसा की जरूरत थी इस लिए मैंने चोरी की. लोगों को उसकी हालत पर तरस आ रहा था.

स्थानीय लोगों की माने तो ने बताया कि रघुनाथपुर में नशेड़ियों की काफी ज्यादा है. नशे के लिए छोटे-मोटे अपराध करते रहते हैं. पकड़े गए छोटेलाल के ही साथ विनय कुम्हार नामक नशेड़ी भी रहता था जो रविवार को सुबह में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आकर कट गया था. जिसमें उसकी मौत हो गई.

















No comments