Buxar Top News: ओवरलोड ट्रकों पर फिर चला खनन विभाग का डंडा, 28 ट्रक जप्त ..
खनन निरीक्षक संजय प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार की सुबह 10:30 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ओवरलोड ट्रकों की जांच शुरू की गई. अचानक से की गई इस कार्यवाही में 28 को ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा गया.
- खनन विभाग तथा मुफ्फसिल थाना की संयुक्त कारवाई.
- सभी ट्रक चालक फरार, मालिकों का किया जा रहा इंतज़ार.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अवैध बालू व्यापारियों पर जिला प्रशासन कोई नरमी नहीं दिखा रहा है खनन निरीक्षक संजय प्रसाद के नेतृत्व में बुधवार की सुबह 10:30 बजे मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ओवरलोड ट्रकों की जांच शुरू की गई. अचानक से की गई इस कार्यवाही में 28 को ओवरलोडेड ट्रकों को पकड़ा गया. मामले में मुफसिल थाना प्रभारी रोशन कुमार नेे बताया कि पकड़े गए सभी ट्रकों के चालक ट्रक छोड़कर फरार होने में सफल रहे. बाद में ट्रकों को बालू समेत पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन मालिकों के आने के बाद विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में उनके विरुद्ध जुर्माना लगाया जाएगा. जिसका भुगतान करने के बाद ही ट्रकों को मुक्त किया जाएगा.
Post a Comment