Buxar Top News: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर किया गया हवन व पूजन ।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के दिशा निर्देश के अनुसार उनके निजी सहायक माधव श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर के बाजार समिति रोड स्थित पातालेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में हवन पूजन किया गया.
- बाजार समिति रोड स्थित पातालेश्वर नाथ मंदिर में हवन व पूजन कर पूर्व प्रधानमंत्री के बेहतर स्वास्थ्य का मांगा आशीर्वाद.
- छोटे बच्चे ने भी की हवन कार्यक्रम में भागीदारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ बक्सर में हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया. मामले में जानकारी देते हुए बक्सर भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के दिशा निर्देश के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के नेतृत्व में नगर के बाजार समिति रोड स्थित पातालेश्वर नाथ मंदिर के प्रांगण में हवन पूजन किया गया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ईश्वर से अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई.
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन मुकेश,सांसद के निजी सहायक माधव श्रीवास्तव, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निक्कू तिवारी आईटी सेल के राजा बाबू भाजपा नेता को दीपक कुमार निहाल कुमार अभिषेक कुमार मुकेश कुमार अजय वर्मा समेत कई लोग उपस्थित रहे 7 साल के बच्चे आदर्श कुमार ने भी हवन में अपनी भागीदारी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
Post a Comment