Buxar Top News: शादीशुदा महिला के प्रेम में युवक ने गंवाई अपनी जान ..
गीता देवी का पति निर्मल कहीं बाहर नौकरी करता है. इसी का फायदा उठाकर दोनों के बीच नाजायज संबंध स्थापित हो गए. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली.
- शादीशुदा महिला ने पहले की हत्या कर शव को ट्रैक पर रख सबूत मिटाने का किया प्रयास.
- हिरासत में ली गई महिला खुल गया राज.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर पिछले दिनों को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के समीप शव बरामद किया गया था. उस मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. मरने वाले युवक की पहचान अभिषेक कुमार सिंह (24 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसे गांव के ही एक विवाहिता गीता देवी से प्रेम हो गया था. गीता देवी का पति निर्मल कहीं बाहर नौकरी करता है. इसी का फायदा उठाकर दोनों के बीच नाजायज संबंध स्थापित हो गए. दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खा ली.
युवक की तय हुई शादी तो महिला ने दी चेतावनी:
इसी बीच अभिषेक कुमार सिंह के शादी तय हो गई. इस बात को जानने के बाद गीता देवी ने अभिषेक को साफ चेतावनी दे दी कि उसे उसे भी अपने साथ रहना होगा लेकिन अभिषेक इस बात के लिए तैयार नहीं था. वह गीता को समझाने के लिए उसके घर गया. इसी बीच दोनों के बीच हाथापाई हो गई. तथा गीता ने अभिषेक पर लोहे की रॉड से वार कर दिया तथा उसके शव को घर में छिपा दिया.
शव को ठिकाने लगाने के लिए मायके से बुलाए लोग:
बाद में उसने अपने मायके कोरान सराय थाना क्षेत्र के कोपवां फोन किया जहां से उसके मायके के कुछ लोग उसके ससुराल पहुंचे तथा रातों-रात शव को ले जाकर रघुनाथपुर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर रख दिया. शव को ठिकाने लगाने के लिए कोपवां गांव के निवासी अनिल पासवान, राजू पासवान, जगदीश पासवान के पुत्र और एक नाबालिग की मुख्य भूमिका थी.
पुलिस ने शव को माना लावारिस, भाई के आवेदन से खुला राज:
पुलिस ने शव को अज्ञात समझकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे गंगा में प्रवाहित कर दिया. लेकिन इसी बीच अभिषेक के बड़े भाई चंद्रकांत सिंह ने अपने भाई के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए गीता और उसके पति निर्मल राम समेत अन्य लोगों को नामजद बना दिया. बाद में पुलिस ने छानबीन के दौरान राजकीय रेल थाना पुलिस से पूछताछ कर यह पता लगा लिया मृत युवक अभिषेक था. उसके कपड़ों से उसकी पहचान हुई.
गीता को लिया हिरासत में तो खुला राज:
बाद में पुलिस ने गीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ करनी शुरू की तो उसने सारा माजरा पुलिस के समक्ष रख दिया. उसने बताया कि वह अभिषेक पर दबाव बना रही थी हालांकि उसका इरादा उसकी हत्या करने का नहीं था.
शादी से पहले ही दुनिया छोड़ चला अभिषेक:
गैर औरत के साथ नाजायज संबंधों की कीमत अभिषेक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. कहा जाता है कि बुरे कर्मों का नतीजा बुरा होता है .लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा के अभिषेक के साथ इतना बुरा होगा. बताया जा रहा है कि 20 जून को अभिषेक की शादी होनी थी लेकिन इसके पहले ही दुनिया छोड़ चला गया.
Post a Comment