Buxar Top News: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जल्द स्वस्थ होने के कांग्रेसियों ने की प्रार्थना ..
श्री पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना बक्सर कांग्रेस कमेटी करती है.
- सिविल लाइन स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित हुई बैठक.
- मौजूद रहे कई कांग्रेसी कार्यकर्ता.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला कांग्रेस कमेटी के सिविल लाइन स्थित कैंप कार्यालय में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर मनोज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. श्री पांडेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना बक्सर कांग्रेस कमेटी करती है. डॉक्टर पांडेय ने बताया कि एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री से मिलने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सबसे पहले पहुंचे थे तथा उन्होंने अटल जी के स्वास्थ्य की जानकारी चिकित्सकों से लेते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. डॉक्टर मनोज पांडेय ने कहा कि मोदी जी अपने मार्गदर्शक को ही भूल गए हैं ऐसे में वह देश की जनता को क्या याद रखेंगे. इस अवसर पर रोहित उपाध्याय, महेंद्र चौबे, मुकुंद सिंह, अरुण राज, संतोष राजभर, दिवाकर ओझा, उत्तम राय, मधुकर अजय यादव, शमशाद खान समेत कई लोग मौजूद थे.
Post a Comment