Header Ads

Buxar Top News: एक बार फिर गौरवांवित हुआ बक्सर, अंकित द्विवेदी का भारत-वियतनाम युवा वार्ता के 2018 लिए हुआ चयन ..



विदेश मंत्रालय द्वारा गठित कमिटी ने कहा है कि वे अंकित की उत्तरों की गुणवत्ता और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए उनके जुनून से प्रभावित हैं. 

- नदाँव के रहने वाले हैं अंकित द्विवेदी
- 22 वें युवा महोत्सव में भी बता चुके हैं अपनी माटी की महत्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक बार फिर बक्सर का झंडा विश्व पटल पर शान के साथ लहराया है.  सदर प्रखंड के नदाँव गाँव के रहने वाले अंकित द्विवेदी को भारत-वियतनाम युवा वार्ता के लिए युवा प्रतिनिधि के रूप में चुना गया है.  यह चयन युवा नेता-भारत वियतनाम युवा वार्ता 2018 के कन्फेडरेशन में 500 अनुप्रयोगों में देश भर से चुने गए 80 अनुप्रयोगों के आधार पर किया गया है. विदेश मंत्रालय द्वारा गठित कमिटी ने कहा है कि वे अंकित की उत्तरों की गुणवत्ता और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए उनके जुनून से प्रभावित हैं. बताते चलें कि दिल्ली में भारत-वियतनाम युवा वार्ता में वियतनाम और भारत के बीच बढ़ते संबंधों पर वियतनाम के राजदूत और राजनयिकों के साथ बातचीत शामिल होंगे. युवा संवाद युवाओं के लिए साझेदार देश के बारे में और अधिक सीखने के लिए एक महान अवसर के रूप में कार्य करता है, साथ ही अधिकारियों के लिए कुछ शानदार युवा भारतीयों की आकांक्षाओं और दृष्टि को जानने के लिए एक बड़ा मंच है. यह दोनों देशों के बीच एक मजबूत युवा-टू-यूथ कनेक्ट का आधार देता है. इस दौरान भारत और वियतनाम के बीच ऐतिहासिक संबंधों, उनकी संस्कृति के बारे में कुछ तथ्यों, उनके जनसांख्यिकीय विवरण इत्यादि पर युवा अपना मत साझा करेंगे.  यह कार्यक्रम आगामी 15 जून 2018 समय: 10.15 बजे से सोशल साइंसेज संस्थान, 8, नेल्सन मंडेला मार्ग, वसंत कुंज, नई दिल्ली में वियतनाम तथा भारत के राजदूतों तथा विदेश मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में होगा.

अंकित स्वर्गीय अनुज द्विवेदी के पुत्र हैं तथा उनके दादा स्वर्गीय जितेंद्र नाथ द्विवेदी स्वतंत्रता सेनानी थे. इसके पूर्व अंकित का चयन भारत सरकार द्वारा आयोजित 22 वें युवा महोत्सव में किया गया था, जिसमें देश के लगभग 55 युवाओं ने हिस्सा लिया था. उक्त प्रतियोगिता में देशभर से ऐसे युवाओं का चयन किया गया था जो पढ़ाई के अतिरिक्त कुछ अलग कार्य भी करते हो जिससे कि समाज का कल्याण हो सके. उस समय पांच दिवसीय महोत्सव में अंकित ने विभिन्न कार्यक्रमों में भोजपुरी के साथ ही राजनीति में युवाओं की भागीदारी आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला. उन्होंने उस मंच से कहा था कि भोजपुरी को लोग भले ही फूहड़ समझते हो लेकिन यह भाषा अंग्रेजी और हिंदी से भी ज्यादा समृद्ध है.

अंकित के चयन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार,  राष्ट्रीय कला मंच के साथ बक्सर से सदर विधायक संजय कुमार तिवारी  छात्र नेता सौरभ तिवारी तथा सम्पूर्ण टीम छात्रशक्ति, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी, रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी, मंटू कुमार "बबुआ जी", मुन्ना सिंह (मुखिया) तथा घर-परिवार के लोगों के साथ ही ग्रामीण जनता ने भी बधाई दी है.
 बक्सर टॉप न्यूज़ परिवार भी अंकित के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है
















No comments