Buxar Top News: पति के साथ अस्पताल में इलाज कराने आई नवविवाहिता प्रेमी के साथ फरार ..
महिला का मायका का इटाढ़ी थाना क्षेत्र में है तथा उसकी की शादी डेढ़ माह पूर्व उसी थाना क्षेत्र में हुई थी. बताया जा रहा है कि उसका पूर्व से ही किसी व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली है महिला
- डेढ़ माह पहले हुई थी शादी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नवविवाहिता सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अपने पति तथा ससुराल वालों को चकमा देकर पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का मायका का इटाढ़ी थाना क्षेत्र में है तथा उसकी की शादी डेढ़ माह पूर्व उसी थाना क्षेत्र में हुई थी. बताया जा रहा है कि उसका पूर्व से ही किसी व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था. जिससे वह फोन पर चुपके चुपके बात किया करती थी. मंगलवार को उसने अपने ससुराल में तबीयत खराब होने की बात कही. इसके बाद पति तथा अन्य परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए जहां से वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. मामले में पीड़ित परिजनों द्वारा नगर थाने में आवेदन देने की बात कही है.
Post a Comment