Buxar Top News: Big Breaking: बड़े स्तर पर हुआ प्रखंड विकास पदाधिकारियों का स्थानांतरण, जिले के सात बीडीओ बदले...
करीब 354 बीडीओ अपने स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए गए हैं. बक्सर में सिमरी, इटाढ़ी, चौसा, ब्रम्हपुर, चक्की तथा राजपुर के बीडीओ बदले गए हैं.
- सिमरी, इटाढ़ी, चौसा, ब्रम्हपुर, चक्की, चौगाई तथा राजपुर के बीडीओ बदले.
- देर शाम हुआ सूची का प्रकाशन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में बड़े पैमाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. करीब 354 बीडीओ अपने स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किए गए हैं. बक्सर में सिमरी, इटाढ़ी, चौसा, ब्रम्हपुर, चक्की तथा राजपुर के बीडीओ बदले गए हैं. सिमरी की प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री अर्चना को सारण जिले के रिविलगंज स्थानांतरित किया गया है. वहीं चौसा बीडीओ अरविंद कुमार को मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज स्थानांतरित किया गया है. चक्की प्रखंड में पदस्थापित योगेंद्र कुमार को गया जिले के गुरारू में स्थानांतरित किया गया है. ब्रम्हपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी भगवान झा को दरभंगा जिले के बहेड़ी में भेजा गया है. इटाढ़ी में पदस्थापित तेज बहादुर सुमन को भोजपुर जिले के गढ़ हनी में भेजा गया है राजपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार सिंह को कैमूर जिले के मोहनिया स्थानांतरित किया गया है.
वहीं मूल रूप से रोहतास के रहने वाले रितु रंजन कुमार को कैमूर के भगवानपुर से स्थानांतरित कर बक्सर जिले के इटाढ़ी में प्रखंड विकास पदाधिकारी के रूप में पदस्थापन मिला है. मूल रूप से रोहतास जिले के रहने वाले तथा मोहनिया कैमूर में पदस्थापित अरुण सिंह को राजपुर का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. मूल रूप से अररिया के रहने वाले सुरेंद्र ताती को टेढागाछ किशनगंज से बक्सर के चक्की प्रखंड में बतौर प्रखंड विकास पदाधिकारी भेजा गया है. मूल रूप से रोहतास के रहने वाले तथा सीतामढ़ी जिले के रीगा में पदस्थापित अशोक कुमार को चौसा प्रखंड विकास अधिकारी के रूप में पदस्थापन मिला है मूल रूप से कैमूर के रहने वाले सैयद सरफुद्दीन को रोहतास जिले के करहगर से बक्सर के चौगाई जिले का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. मूल रूप से गया के रहने वाले दीपक कुमार कौशिक ,को गोविंदपुर नवादा से सिमरी का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले सत्येंद्र पराशर जो कि पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे उन्हें ब्रम्हपुर का प्रखंड विकास पदाधिकारी बनाया गया है.
Post a Comment