Header Ads

Buxar Top News: लाश के साथ बक्सर से पटना तक की यात्रा करते रहे रेल यात्री ..



परिजनों ने मामले की सूचना बक्सर जीआरपी को दी जिसके बाद  जीआरपी थानाध्यक्ष ने ट्रेन में जाकर शव का निरीक्षण किया तथा यात्रियों को शव के साथ यात्रा जारी रखने की सलाह दी. 

- जीआरपी ने की शव को उतारने में आनाकानी.
- मजबूरन शव को लेकर पटना गए यात्री.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को पटना जा रही को 12791 डाउन सिकंदराबाद -पटना एक्सप्रेस  के की बोगी संख्या-एस-13 में एक यात्री की मौत हो गई.  मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम किशोरी राय (उम्र 65 वर्ष) है जो कि पटना जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गाँव के निवासी हैं. परिजनों ने बताया कि वह बीमार रहा करते थे तथा अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान चौसा के समीप उनकी मृत्यु हो गई. परिजनों ने मामले की सूचना बक्सर जीआरपी को दी जिसके बाद  जीआरपी थानाध्यक्ष ने ट्रेन में जाकर शव का निरीक्षण किया तथा यात्रियों को शव के साथ यात्रा जारी रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बक्सर में शव को उतारने पर उन्हें परेशानी हो सकती है. इसलिए शव को लेकर वे अपने गाँव ही चले जाए. साथ यात्रा कर रहे मृतक के दामाद शंभू नाथ राय ने बताया कि जीआरपी द्वारा असहयोगात्मक रवैया अपनाने के कारण उन्हें मजबूरन यात्रा जारी रखनी पड़ी. वहीं दूसरी तरफ शव के साथ यात्रा कर रहे यात्रियों में भी रेलवे के इस रवैया से बेहद आक्रोश था.

















No comments