Header Ads

Buxar Top News: मुगलसराय-पटना रेलखंड पर ट्रेनों को लगी अजीब बीमारी, दूसरे दिन भी फेल हुआ रेल इंजन ..



मंगलवार को एक बार पुनः अप डिब्रुगढ़ नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन डुमराँव रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार द्वारा जमानिया से लाइट इंजन मंगाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया.

- अप ब्रह्मपुत्र मेल के इंजन में आई खराबी.
- डुमराँव रेलवे रेलवे स्टेशन पर एक घंटे तक रुकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुगलसराय पटना रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों पर इन दिनों नई विपत्ति आई हुई है. सोमवार को जहां 12791 डाउन सिकंदराबाद एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया था, वही मंगलवार को एक बार पुनः अप डिब्रुगढ़ नई दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का इंजन डुमराँव रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार द्वारा जमानिया से लाइट इंजन मंगाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया. हालांकि इस दौरान विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनें खड़ी रही. लेकिन सोमवार को हुई ट्रेन पर भी पथराव की घटना के बाद सक्रिय रेल प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को आगे रवाना कराया.
















No comments