Header Ads

Buxar Top News: विकास के वादे को पूरा करने के लिए एनडीए के साथ वापस आए नीतीश कुमार - मिथिलेश तिवारी ।



राजनीतिक उथल-पुथल के के दौरान भले ही नीतीश महागठबंधन साथ चले गए थे लेकिन उनका लक्ष्य केवल बिहार का विकास करना था. इसलिए एनडीए के साथ वापस हो गए. 

- बक्सर में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे बैकुंठपुर विधायक.
- गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 4 वर्षों के मोदी सरकार में विश्व में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है. यह बातें गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा से भाजपा विधायक मिथिलेश तिवारी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है. इस दौरान स्पष्ट दिख रहा है कि देशभर में बड़ा बदलाव हुआ है. विधायक ने बताया कि मोदी सरकार ने महिला और किसानों के लिए बहुत कुछ किया. इसके अलावा केंद्र सरकार के कई महत्वकांक्षी योजना जैसे उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा योजना से देश के लोगों को काफी लाभ मिला है और आगे भी मिलता रहेगा. सरकार ने गरीबों के बीच खाई पाटने का काम किया है. आने वाले दिनों में भी जनता को आयुष्मान योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा. साथ ही साथ वायु मार्ग, जल मार्ग तथा सड़क मार्ग के अलावे चहुँमुखी विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सरकार की जमकर सराहना की और कहा कि राजनीतिक उथल-पुथल के के दौरान भले ही नीतीश महागठबंधन साथ चले गए थे लेकिन उनका लक्ष्य केवल बिहार का विकास करना था. इसलिए एनडीए के साथ वापस हो गए.  उन्होंने बताया कि हमारा काम केवल काम करना और विपक्ष का काम आज के समय में केवल कमियां ढूंढना रह गया है. लेकिन आने वाले समय में जनता इस बात का जवाब जरूर देगी.
















No comments