Buxar Top News: जेईई एडवांस में अव्वल आशीष ने विपरीत परिस्थितियों में भी दिखाया मजबूत इच्छाशक्ति का दम..
ऐसी दुखद और विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए जेईई एडवांस परीक्षा पास की (11 लाख बच्चों में 8457 रैंक) मतलब देश के 15 टॉप कॉलेजों में से एक में कन्फर्म एडमिशन जिसका सपना आज देश का हर बच्चा देखता है.
- आईआईटी जेईई मेन्स एडवांस्ड में आरा जिले के साधारण परिवार के आशीष ने मारी बाजी.
- माँ और पिता के गुजरने के बावजूद नही छोड़ी तैयारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, आरा: प्रतिभा सर चढ़ कर बोल रही है ऐसा हम नही आरा के रहने वाले आशीष का कहना है. जिन्होंने आईआईटी जेईई मेन्स एडवांस्ड की परीक्षा में 8457 वा रैंक हासिल कर ज़िले का सम्मान बढ़ाया है.
परिजनों और शिक्षकों ने बताया कि आशीष शुरू से ही प्रतिभा का धनी था अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद चेन्नई जाकर तैयारी की वो कहते है न कि जब इरादा बुलंद और सच्चा हो तो सफलता घुटने टेक देती है ये पंक्ति इनपर सटीक बैठती है.
हमें आप पर गर्व है:
आशीष कुमार का जीवन वृतांत आज के बच्चों के लिए प्रेरणादाई है माता का साया तो पहले ही उठ चुका था पिता के सहयोग और मार्गदर्शन में पढ़ते रहें और आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा के पहले पिताजी का भी स्वर्गवास हो गया. ऐसी दुखद और विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए जेईई एडवांस परीक्षा पास की (11 लाख बच्चों में 8457 रैंक) मतलब देश के 15 टॉप कॉलेजों में से एक में कन्फर्म एडमिशन जिसका सपना आज देश का हर बच्चा देखता है. इसके लिए हम आशीष कुमार और खासतौर पर उनको सहयोग देने वाले उनके संबंधियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं. ईश्वर सदा आप पर कृपा बनाये रखे और आपका भविष्य उज्ज्वल हो बक्सर टॉप न्यूज़ परिवार यह कामना करता है.
बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पाण्डेय की रिपोर्ट.
Post a Comment