Header Ads

Buxar Top News: तू डाल-डाल मैं पात-पात: घर को सील होने से बचाने के लिए झोपड़ी लगाकर शराब बेच रहा तस्कर शराब के साथ गिरफ्तार ..



हरेंद्र यादव नामक व्यक्ति अपने घर को सील होने से बचाने के लिए समीप झोपड़ी लगाकर शराब की बिक्री कर रहा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर वहां छापेमारी की गई.
प्रतीकात्मक तस्वीर


- घर को सील होने से बचाने का नायाब तरीका.
- पुलिस ने किया शराब के साथ गिरफ्तार. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रदेश में शराबबंदी का सख्त कानून लोगों के जीवन में खुशियां ला रही है. हालांकि हर व्यक्ति के जीवन में ये खुशियां अलग अलग तरीके से आ रही है.

किसी का पति अब शराब पीकर घर नहीं आता क्योंकि अब शराब आराम से घर तक पहुंच जाए रही है. आलम यह है कि शराबबंदी कई लोगों के लिए रोजगार का एक नया जरिया बन गई है. लोग आसानी से सीमावर्ती उत्तर प्रदेश 
से शराब की तस्करी कर बक्सर में लाते हैं और नगर के विभिन्न इलाकों में बेधड़क शराब की बिक्री भी करते हैं. हालांकि शराबबंदी कानून के सख्त होने की वजह से लोगों में इसका भय भी है. शराब के साथ अगर  कोई गाड़ी पकड़ी जाती है तो उसे जप्त कर लिया जाता है वहीं अगर  घर में शराब पकड़ आती है तो  घर को भी सील करने का प्रावधान है. 

कहा जाता है कि अगर ताला बनाया जाता है तो उसकी चाबी भी बना ली जाती है. ठीक इसी कहावत को चरितार्थ करती एक घटना बक्सर में हुई जहां मंगलवार को नगर थाना क्षेत्र के बुधनपुरवा इलाके से शराब की बिक्री करते हुए हरेंद्र यादव  नामक एक अवैध शराब विक्रेता को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. हरेंद्र यादव नामक व्यक्ति अपने घर को सील होने से बचाने के लिए समीप झोपड़ी लगाकर शराब की बिक्री कर रहा था. तभी गुप्त सूचना के आधार पर वहां छापेमारी की गई, जहां से इसे 5 बोतल 180 एम एल तथा 1 बोतल 375 एम एल को मिलाकर कुल 6 बोतल विदेशी शराब के साथ दबोच लिया गया.

















No comments