Header Ads

Buxar Top News: एटीएम जेब में फिर भी खाते से गायब हो गए हज़ारों रुपए ..



जब वह मामले की शिकायत लेकर यूनाइटेड बैंक के शाखा प्रबंधक के यहां पहुंचे तो उन्होंने भी मामले में टालमटोल करते हुए मामले को रफा-दफा करने का प्रयास शुरू कर दिया. उनका संदेह है कि इस अवैध निकासी में बैंक कर्मियों की भी मिलीभगत है.

- नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइंस मुहल्ले के निवासी हैं पीड़ित.
- बैंक और थाने के बीच लगा रहे चक्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  साइबर अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बक्सर में एक बार फिर बैंक खाते से फर्जी ढंग से हजारों रुपए की निकासी का मामला सामने आया है.मामले में नगर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले निवास शर्मा ने बताया कि उनका स्थानीय मेन रोड स्थित यूनाइटेड बैंक में बचत खाता है. उस खाते से पिछले 7 जून को 5 बार में 38 हज़ार रुपए की निकासी कर ली गई है. जबकि उनका एटीएम उन्हीं के पास है. उन्होंने बताया कि जब वह मामले की शिकायत लेकर यूनाइटेड बैंक के शाखा प्रबंधक के यहां पहुंचे तो उन्होंने भी मामले में टालमटोल करते हुए मामले को रफा-दफा करने का प्रयास शुरू कर दिया. उनका संदेह है कि इस अवैध निकासी में बैंक कर्मियों की भी मिलीभगत है.

दूसरी तरफ इस मामले को लेकर जब वह नगर थाने पहुंचे तो उन्हें निर्देश दिया गया कि वह पुनः बैंक में ही जाकर लिखित आवेदन दें. हर थक हारकर उन्होंने मीडिया को अपना दुखड़ा सुनाया. बाहर हाल मामले के सामने आने के बाद एक बात तो स्पष्ट हो गई है के साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल रही है.
















No comments