Buxar Top News: नाजायज संबंध और ब्लैकमेलिंग के बीच शशांक की हुई हत्या ..
महिला ने चंदन से अपने अतरंग संबंधों की वीडियो फुटेज तैयार कराई और फिर उसे चंदन को भेज कर ब्लैकमेल करने लगी. चंदन से करीब चार लाख रुपये की वसूली महिला ने कर ली.
- मृत बच्चे के पिता ने पुलिस को दिया आवेदन.
- मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस प्रयासरत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गाजीपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए किशोर शशांक राय(10 वर्ष) की नृशंस हत्या में अब तक की कहानी नाजायज संबंध, ब्लैकमेलिंग और प्रतिशोध की बातें सामने आयी है. इसमें एक महिला के इर्द-गिर्द सारी कहानी घूम रही है. फिलहाल बक्सर पुलिस की टीमें महिला सहित अन्य की तलाश में बलिया के अलावा उनके अन्य संभावित ठिकानों पर को खंगाल रही होगी. मूलतः बलिया जिले के सिकंदरपुर थाने के भाटी गांव के रहने वाले शशांक का अपहरण उसके ननिहाल सिमरी की दूधीपट्टी से कर लिया गया था.
बताया जा रहा है कि बच्चे का शव मिलने के बाद उसके पिता राकेश राय उर्फ रिंकू ने पूरी कहानी बक्सर पुलिस को बताई. उन्होंने बताया कि उन्हीं के गांव भाटी की एक महिला का नाजायज संबंध बलिया के खेजुरी थानांतर्गत हथौज के चंदन राय से था. महिला ने चंदन से अपने अतरंग संबंधों की वीडियो फुटेज तैयार कराई और फिर उसे चंदन को भेज कर ब्लैकमेल करने लगी. चंदन से करीब चार लाख रुपये की वसूली महिला ने कर ली. खुद को ब्लैकमेल किए जाने पर चंदन को राकेश राय रिंकू पर शक हुआ उसे लगा कि यह सब रिंकू राय के के इशारे पर हो रहा है जिसके बाद वह ब्लैकमेल कर वसूली गई रकम लौटाने के लिए उस पर रिंकू पर दबाव बनाने लगा. इस क्रम में चंदन ने रिंकू को गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी भी दी थी. संभवत: उसके बाद ही उसने सबक सिखाने के लिए रिंकू के बेटे शशांक का अपहरण किया. खबर के मुताबिक बेटे के अपहरण की सूचना मिलने के बाद ही रिंकू का शक सीधे चंदन पर गया और वह यह बात तब तक छिपाए रखा जब तक कि बेटे की हत्या की बात सामने नहीं आई. उसे उम्मीद थी कि अपहरण के बाद चंदन शशांक को सकुशल मुक्त करने के एवज में रुपये की मांग करेगा. इसके लिए उसने करीब 30 लाख रुपये का इंतजाम भी कर लिया था लेकिन अपहरण के बाद से चंदन का कोई फोन रिंकू को नहीं आया. बेटे की मौत के बाद रिंकू ने पूरी कहानी बक्सर पुलिस के सामने रख दी.उधर मासूम शशांक के अपहरण और हत्या की घटना से गुस्साए उसके ननिहाल सिमरी के लोगों ने सोमवार की सुबह बक्सर-पटना मुख्यमार्ग पर जाम लगा दिया. उसमें रिंकू तथा उसकी पत्नी भी शामिल थे. उस मौके पर ही रिंकू ने पुलिस को चंदन तथा अन्य के खिलाफ आवेदन दिया.
बताया जा रहा है कि आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है.
Post a Comment