Header Ads

Buxar Top News: सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस का इंजन हुआ तीन बार फेल, गुस्साए यात्रियों ने किया जन शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव ..




पथराव से  ट्रेन के शीशे टूट गए तथा यात्रियों को चोट लगने की भी बात सामने आई है. विश्वस्त रेल सूत्रों के अनुसार बरुना तथा बक्सर के बीच में इंजन फेल होने के कारण खड़ी सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस के गुस्साए यात्रियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

- बरुना तथा बक्सर के बीच में घंटों से खड़ी है ट्रेन
- जन शताब्दी एक्सप्रेस शीशे फूटे कई यात्रियों को आई चोटें.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोमवार को 12791 डाउन सिकंदराबाद -पटना एक्सप्रेस  मुगलसराय से पटना के आगे के लिए रवाना होने के बाद तकरीबन तीन-चार रेलवे स्टेशनों के बाद ही इंजन में तकनीकी खराबी का शिकार हो गयी.  जिसके कारण ट्रेन को रोक कर चालक द्वारा इंजन को दुरुस्त कर आगे बढ़ाया गया. हालांकि यह स्थिति बहुत ज्यादा देर तक नहीं चली और एक बार पुनः बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद गाड़ी का इंजन खराब हो गया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद एक बार पुनः चालक ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इंजन को बना लिया और आगे की ओर प्रस्थान कर गया बक्सर से तकरीबन 6 किलोमीटर दूर जाने के बाद ही इंजन एक बार फिर से खराब हो गया.

मामले में रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि बक्सर वर्मा रेलवे स्टेशन के बीच कुल संख्या 655/12 के समीप सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया है जिसके बाद एक दूसरे इंजन को गाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए भेजा गया है.


तीन बार आई इंजन में तकनीकी खराबी के कारण जहां यात्रियों में भारी रोष रहा वहीं डाउन रेलवे लाइन पर परिचालन बाधित रहा कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी थी गई थी. 

जनशताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव कई घायल: 

बक्सर : वाराणसी के मडुआडीह से चलकर पटना तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना है. पथराव से  ट्रेन के शीशे टूट गए तथा यात्रियों को चोट लगने की भी बात सामने आई है. विश्वस्त रेल सूत्रों के अनुसार बरुना तथा बक्सर के बीच में इंजन फेल होने के कारण खड़ी सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस के गुस्साए यात्रियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

















No comments