Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में पत्रकार के घर में घुसकर मारपीट, बोले हथियारबंद अपराधी: जीना है तो समझा दो वरना मार देंगे गोली ..



पुलिस को संध्या 5:00 बजे दे दी गयी. साथ ही उन्हें प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन भी दिया गया. बावजूद इसके घर तकरीबन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. नतीजा यह है कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. 
प्रतीकात्मक तस्वीर

- राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव का मामला 
- 24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं दर्ज हुई है प्राथमिकी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव के रहने वाले प्रभात खबर दैनिक के पत्रकार पंकज कुमार कमल एवं उनके चाचा पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही के घर में घुसकर हथियारबंद अपराधियों ने ना सिर्फ पत्रकार के पिता एवं चाचा से मारपीट की बल्कि हथियार का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. 

 मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव के रहने वाले पत्रकार पंकज कुमार कमल किसी कार्यवश घर से बाहर गए थे. इसी बीच स्थानीय गांव के ही रहने वाले कुछ असामाजिक किस्म के लोग उनके घर में प्रवेश कर गए एवं उनके पिता अंगद सिंह के साथ मारपीट तथा बदसलूकी की. पड़ोस में रहने वाले उनके चाचा मकरध्वज सिंह विद्रोही से भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना शनिवार दोपहर तकरीबन 3:00 बजे की है.


 मामले में पीड़ित अंगद सिंह ने राजपुर थाने में आवेदन देकर बताया है कि गांव के ही रहने वाले दिवाकर पांडेय उर्फ भुअर पांडेय, विनोद कुमार पांडेय उर्फ लट्टू पांडेय, नारद पांडेय तथा मनजी पांडेय समेत 6 लोग हथियार लेकर उनके घर आ धमके तथा कहने लगे कि पंचायत में हो रहे कार्यों का विरोध नहीं किया जाए.अन्यथा अंजाम बुरा होगा. उन्होंने साफ तौर पर पत्रकार के पिता वह चाचा को गोली मारने की धमकी. इसी बीच पूर्व मुखिया की पत्नी एवं वर्तमान पंच कुसुम रानी वहां पहुंची तो अपराधियों ने उन्हें कहा कि अपने पति को समझा दो अन्यथा गोली मार देंगे.

मामले की जानकारी पुलिस को संध्या 5:00 बजे दे दी गयी. साथ ही उन्हें प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन भी दिया गया. बावजूद इसके घर तकरीबन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. नतीजा यह है कि अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. पत्रकार ने बताया है कि जी सभी नामजद अपराधी गांव के ही रहने वाले हैं तथा शराब के नशे में धुत होकर अक्सर लोगों को डराया धमकाया करते हैं. मामले में राजपुर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त किया जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, उन्होंने प्राथमिकी दर्ज होने की बात नहीं स्वीकारी साथ ही साथ उन्होंने अब तक पुलिस द्वारा की गई कारवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.  ऐसे में पत्रकार एवं उनके परिजन भयाक्रांत है तथा उन्होंने आशंका जताई है कि खुलेआम घूम रहे अपराधी किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं.

















No comments