Buxar Top News: भाजपा के बाद राकाँपा ने भी माना, बिगड़ी है विधि व्यवस्था, बक्सर बंद का किया समर्थन ..
प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी विनोधर ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बक्सर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस शांतिपूर्ण बंद का समर्थन करती है. इसे दलगत भावनाओं से न देखा जाए.
- कहा अपराध पर लगाम लगाने में विफल रहे हैं एसपी.
- स्वयं कर देना चाहिए पद का त्याग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भाजपा के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भी यह माना है की बक्सर के पुलिस अधीक्षक अपराध पर लगाम लगाने में विफल रहे हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी विनोधर ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बक्सर जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस शांतिपूर्ण बंद का समर्थन करती है. इसे दलगत भावनाओं से न देखा जाए, क्योंकि बक्सर जिला में शांति तथा लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रहे यह सब की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व प्रभारी पुलिस अधीक्षक के समय में विधि व्यवस्था बेहतर थी. उनके 35 दिनों के कार्यकाल में ही विधि व्यवस्था में काफी सुधार था. श्री ओझा ने कहा कि वर्तमान एसपी को स्वयं अपने पद का त्याग कर देना चाहिए. यही नहीं बिगड़ती विधि-व्यवस्था से सुशासन बाबू की बदनामी भी हो रही है. साथ ही गठबंधन की सरकार होने के कारण यह दोष भाजपा पर भी जाएगा.
ज्ञात हो कि बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर आज बक्सर बंद की घोषणा की गयी है. जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बक्सर को 10 बजे दिन से 4 बजे शाम तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
Post a Comment